तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2021: आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी, इस बार कौन होंगे टॉप-6 विदेशी खिलाड़ी

नई दिल्लीः आकाश चोपड़ा ने उन 6 ओवरसीज खिलाड़ियों को चुना है जो आईपीएल के आने वाले सीजन में बेहतरीन परफॉर्मेंस दे सकते हैं। आईपीएल 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है जहां पर मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम चेन्नई में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी।

आकाश चोपड़ा ने सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर से शुरुआत की है जो कि आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक है। आकाश चोपड़ा ने डेविड वॉर्नर की भारतीय परिस्थितियों में ढलने की क्षमता को काफी गजब का बताया है। आईपीएल 2014 से लेकर अब तक डेविड वॉर्नर हर सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाते हैं।

IPL 2021: ये साथ देने का समय है, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने BCCI को दिया ये ऑफरIPL 2021: ये साथ देने का समय है, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने BCCI को दिया ये ऑफर

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इन खिलाड़ियों को चुना है और उनका दूसरा ओवरसीज खिलाड़ी है अफगानिस्तान का चमकता सितारा राशिद खान। राशिद खान दुनिया के बेस्ट बॉलर में से एक हैं और आईपीएल में भी उनका यही रुतबा है। जबसे 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद ने उनको साइन किया है तब से वे काफी चमकदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले सीजन में भी उन्होंने 20 विकेट चटकाए थे और उनका इकोनामी रेट बहुत ही कम रहा था। आकाश चोपड़ा ने यह भी बताया हुआ है कि राशिद खान इस बार मनमाफिक परिस्थितियों में खेलने जा रहे हैं और पर्पल कैप उन्हीं को ही मिलने की सबसे प्रबल संभावना है।

तीसरे नंबर पर आकाश चोपड़ा ने चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर सेम करन को चुना है। सैम करन अभी हाल ही में भारत के खिलाफ हुई इंग्लैंड की वनडे के दौरान में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने पिछले सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 13 विकेट लिए थे, साथ ही बल्ले से भी 186 रनों का योगदान दिया था।

चोपड़ा ने चौथे प्लेयर के लिए ए बी डिविलियर्स का नाम दिया है। एबी डी विलियर्स को चोपड़ा ने अलग ही ग्रह का इंसान बताया है जो कि कुछ भी कर सकते हैं जिनके लिए कुछ भी असंभव नहीं है। इस बार भी एबी डिविलियर्स विराट कोहली की टीम आरसीबी के हिस्से होंगे और मध्यक्रम में ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर बड़ी भूमिका में होंगे।

आकाश चोपड़ा ने अपने नंबर पांच पर मार्कस स्टोइनिस को चुना है जो कि दिल्ली कैपिटल्स के बढ़िया फिनिशर साबित हो सकते हैं और गेंदबाजी में भी उचित योगदान दे सकते हैं। स्टोइनिस ने आईपीएल 2020 में 352 रन बनाए थे और 13 विकेट लिए थे। सबसे अंतिम ओवरसीज खिलाड़ी के तौर पर आकाश चोपड़ा वेस्टइंडीज के बेहद आक्रामक बल्लेबाज निकोलस पूरन की ओर गए हैं जिन्होंने पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए 14 गेम खेलते हुए 353 रन बनाए थे।

Story first published: Sunday, April 4, 2021, 17:29 [IST]
Other articles published on Apr 4, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X