तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

लगातार फेल हो रहे इस खिलाड़ी की डेविड हसी ने जमकर की तारीफ, बोले- सबसे ज्यादा रन बनाएगा

नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य मेन्टॉर डेविड हसी ने टीम के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल की जमकर तारीफ की है। दरअसल शुबमन गिल इस आईपीएल सीजन में अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में भी गिल मात्र 11 रन के स्कोर पर रनआउट हो गए। पिछली 5 पारियों में गिल सिर्फ 80 रन बना सके हैं। ऐसे में शुबमन गिल पर लगातार सवाल खड़े हैं रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके डेविड हसी का मानना है कि शुबमन गिल आईपीएल के अंत तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनेंगे।

शुबमन बेहतरीन बल्लेबाज

डेविड हसी ने कहा कि मैं एक बात जरूर जानता हूं कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में जबरदस्त पारी खेलकर दुनिया को चौंका दिया था। नेट्स पर जिस तरह से वह अपने खेल पर मेहनत करते हैं, वह बेहद खास है। वो अपने काम को लेकर काफी गंभीर हैं, मुझे लगता है कि फॉर्म आएगा और जाएगा लेकिन क्लास हमेशा बरकरार रहेगा। वह फील्ड के बाहर बेहतरीन कर रहे है और बहुत ही क्लास खिलाड़ी हैं। वह मैदान में बेहद ही खास साबित होंगे। मेरे शब्दों को याद रखिएगा वह आईपीएल के अंत तक सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बनेंगे, वह एक बेहतरीन क्लास खिलाड़ी हैं।

राजस्थान के खिलाफ मैच में खराब प्रदर्शन
गौर करने वाली बात है कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केकेआर का प्रदर्शन काफी खराब था, राजस्थान के गेंदबाजों के सामने केकेआर के बल्लेबाज बेबस नजर आए और एक-एक करके पवेलियन की राह पकड़ते नजर आए। टीम ने पॉवरप्ले में महज 25 रन बनाए, ऐसे में केकेआर को अपनी बल्लेबाजी पर काफी कुछ करने की जरूरत है। सिर्फ राहुल त्रिपाठी रन बनाने में कामयाब हुए। एक तरफ राहुल त्रिपाठी डटे हुए थे तो दूसरी तरफ लगातार विकेट गिर रहे थे, ऐसे में क्या आंद्रे रसल को बल्लेबाजी के लिए भेजा जाना चाहिए था, इसपर डेविड हसी ने कहा हमे, साझेदारी की जरूरत थी।

क्या रसल को ऊपर भेजना चाहिए?

हसी ने कहा कि हमे साझेदारी की जरूरत थी। आंद्रे रसल जबरदस्त फॉर्म हैं और जब आखिर के 3-4 ओवर बचे हो तो वह 30-40 रन सिर्फ 15 गेंदों पर बना सकते हैं। सबकुछ एकदम ही लाजवाब हो तो आंद्रे नंबर 3 पर जाकर 200 रन बना सकते हैं, लेकिन आज का मैच वैसा नहीं था। अगर हम अपनी रणनीति पर नजर डालें तो आने वाले दिनों में हम इसपर जरूर काम करेंगे। हमारे पास सभी विकल्प खुले हैं।

इसे भी पढ़ें- जन्मदिन पर सचिन तेंदुलकर ने लोगों का जताया आभार, देशवासियों से की है खास अपीलइसे भी पढ़ें- जन्मदिन पर सचिन तेंदुलकर ने लोगों का जताया आभार, देशवासियों से की है खास अपील

टीम के सामने सभी विकल्प खुले

बता दें कि राज्सथान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में केकेआर की टीम 20 ओवर में सिर्फ 133 रन बना सकी,जिसे राजस्थान की टीम बेहद आसानी से हासिल कर लिया। शिवम मावी अपने पहले ही मैच में काफी प्रभावी नजर आए, जबकि पैट कमिंस ने 3.5 ओवर में 36 रन खर्च किए। लॉकी फर्ग्यूसन अभी भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं और उन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। लॉकी को लेकर डेविड हसी ने कहा वह बेहतरीन गेंदबाज हैं, पिछले साल केकेआर की ओर से वह काफी अच्छा खेले हैं, आखिरी के ओवर में वह काफी असरदार हैं, आने वाले मैचों में उन्हें जगह मिलेगी।

Story first published: Sunday, April 25, 2021, 8:35 [IST]
Other articles published on Apr 25, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X