नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स की टीम इस साल युवा कप्तान संजू सैमसन की अगुवाई में खेलेगी। टीम कप्तानी मिलने पर हाल ही में एक इंटरव्यू में संजू सैमसन ने कहा था कि जब उन्हें कप्तान नियुक्त किया गया था तो महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, कुमार संगाकारा ने मैसेज करके उन्हें बधाई दी और मेरा हौसला बढ़ाया। संजू सैमसन ने कहा कि आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मोरिस की कीमत को वह बहुत ज्यादा अहमियत नहीं देना चाहते हैं। अपनी कप्तानी को लेकर सैमसन ने कहा कि मैं बतौर कप्तान खुद को टीम की सेवा के तौर पर देखता हूं।
कप्तान की खूबी
संजू सैमसन ने कहा कि बतौर कप्तान टीम के हर खिलाड़ी को जरूरत के अनुसार माहौल देना कप्तान की जिम्मेदारी होती है। यह मैन मैनेजमेंट स्किल नहीं है, आपको आपके खिलाड़ी को सकारात्मक फीडबैक देना होता है। मुझे लगता है कि कप्तान तभी ठीक है जब टीम ठीक है। बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में संजू सैमसन चौथे विकेट कीपर बल्लेबाज हैं जो आईपीएल में टीम की कप्तानी करेंगे।
विकेट कीपर खेल को बेहतर समझता है
बतौर विकेट कीपर कोई भी खिलाड़ी मैच को सबसे बेहतर समझ सकता है। सैमसन ने कहा कि विकेट कीपर काफी ज्यादा चीजों को देख सकता है,खेल को विकेट के पीछे से अच्छे से समझ सकता है। अगर आपको लगता है कि आप बतौर विकेट कीपर टीम को लीड करने की पोजीशन में हैं तो यह और भी आसान हो जाता है। गौरतलब है कि पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में आखिरी पायदान पर थी। लेकिन सैमसन का मानना है कि पिछले सीजन में उनकी टीम ने बहुत ज्यादा खराब नहीं किया है।
हमारी टीम बेहतरीन
पिछले सीजन के बारे में सैमसन ने कहा कि अगर आप प्लेइंग 11 को पेपर पर देखे तो हम एक बेहतरीन टीम हैं। अगर हम सही सोच के साथ एक टीम के तौर पर खेले तो मुझे लगता है कि हम आगे बेहतर कर सकते हैं। आप किस रफ्तार, ताकत और भावना के साथ खुद को पेश करते हैं, यह मायने रखता है। मैं अपनी टीम से यही अपेक्षा करता हूं। क्रिस मोरिस की कीमत को लेकर सैमसन ने कहा कि मैं उन्हें बहुत ज्यादा दबाव में नहीं डालना चाहता हूं , वह हमारी टीम के बड़े खिलाड़ी हैं। हर खिलाड़ी का टीम में बड़ा रोल है।
क्रिकेट से प्यार है? साबित करें! खेलें माईखेल फेंटेसी क्रिकेट