तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

SRH Vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी राजस्थान की टीम

नई दिल्ली। आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहम मुकाबला है। मैच में टॉस जीतकर केन विलियम्सन ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाज का निमंत्रण दिया है। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद आज नए कप्तान केविन विलियम्सन की अगुवाई में खेल रही है। मैच में डेविड वॉर्नर को टीम में जगह नहीं मिली है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में हार के बाद डेविड वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई है।

टॉस जीतने के बाद केन विलियम्सन ने कहा कि इस पिच पर जिन खिलाड़ियों ने मैच खेले हैं उनसे बात करने के बाद हमने सोचा है कि यह पिच लगातार अच्छी रहेगी। टीम में हमने तीन बदलाव किए हैं। नबी, भुवी और समद को टीम में शामिल किया गया है। वॉर्नर, सुचित और कौल को आराम दिया गया है। हमे पता है कि बतौर टीम हमे एकजुट होकर वापसी करनी है। इसे ध्यान में रखते हुए मैंने कुछ बदलाव किए हैं उम्मीद है कि ये नतीजों में नजर आएँगे। हम आईपीएल के दूसरे पड़ाव में अपने प्रदर्शन को बेहतर करना चाहेंगे। कई क्षेत्र में हमे सुधार की जरूरत है। पॉवरप्ले में हमे विकेल लेने की जरूरत है।

वहीं संजू सैमसन ने कहा कि पिछला मैच हमने जो यहां खेला था वो भी दोपहर में था,यह अच्छी पिच है, अगर हम यहां 190 रन के आसपास का लक्ष्य खड़ा करते हैं तो अच्छा रहेगा। हमने टीम में दो बदलाव किए हैं। जयदेव उनादकत को आराम दिया गया है उनकी जगह त्यागी टीम में शामिल किए गए हैं। अनुज रावत को शिवम दुबे की जगह टीम में जगह दी गई है। हम चीजों को साधारण रखना चाहते हैं और मैच में अपना अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद

जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे,केदार जाधव, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद

राजस्थान रॉयल्स
जॉस बटलर, जशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, अनुज रावत, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया,रेयान पराग, क्रिस मोरिस, कार्तिक त्यागी, चेतन साकरिया, मुस्तफिजुर रहमान

Story first published: Sunday, May 2, 2021, 15:17 [IST]
Other articles published on May 2, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X