तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

भारत छोड़ने से पहले भावुक हुए साइमन डूल, लोगों से मांगी माफी

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डूल आईपीएल के इस सीजन में बतौर कमेंटेटर भारत आए थे। लेकिन जिस तरह से आईपीएल के सुरक्षित बायो बबल में कई खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित हुए उसके बाद आईपीएल को सस्पेंड करना पड़ा। आईपीएल सस्पेंड होने के बाद विदेशी खिलाड़ी, कमेंटेटर और तमाम लोग स्वदेश वापस जा रहे हैं। संकट के इस दौर में भारत से विदा लेने से पहले साइमन डूल भावुक हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए भारत का शुक्रिया अदा किया है। ना सिर्फ साइम डूल बल्कि जॉस बटलर, ब्रेट ली समेत कई खिलाड़ियों ने भारत के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करते हुए भारत के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया है। जो विदेशी खिलाड़ी और कमेंटेटर और अन्य लोग आईपीएल का हिस्सा थे उन्हें उनके घर वापस भेजने के लिए बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजी कोशिश में जुटी हैं।

इसे भी पढ़ें- मिया खलीफा को हरप्रीत बरार का पुराना ट्वीट हुआ वायरल, लोग बोले- भाई डिलीट मत करनाइसे भी पढ़ें- मिया खलीफा को हरप्रीत बरार का पुराना ट्वीट हुआ वायरल, लोग बोले- भाई डिलीट मत करना

भावुक साइमन डूल ने मांगी माफी

भावुक साइमन डूल ने मांगी माफी

साइमन डूल ने ट्वीट करके लिखा, डियर इंडिया, आपने मुझे इतने साल तक बहुत प्यार दिया, लेकिन इस संकट के समय में मैं आपको छोड़कर जा रहा हूं इसके लिए माफ करना। जो लोग कोरोना से लड़ रहे हैं उनके लिए और उनके परिवार के लिए मैं बहुत ही ज्यादा दुखी हूं। मेरी आप लोगों से गुजारिश है कि सुरक्षित रहने के लिए जो बन पड़े करिए, तबतक के लिए अपना खयाल रखिए। गौर करने वाली बात है कि मंगलवार को आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई की आपात बैठक के बाद आईपीएल को तत्काल प्रभाव से अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया था।

चार खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद टला आईपीएल

चार खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद टला आईपीएल

दरअसल मंगलवार को आईपीएल के चार खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिस तरह से महज 48 घंटों के भीतर एक के बाद एक खिलाड़ी और अन्य टीम के सदस्य कोरोना से संक्रमित हो रहे थे उसने बीसीसीआई की चिंता को बढ़ा दिया था। खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमित होने से पहले एडम जैंपा, केन रिचर्ड्सन आईपीएल के बीच में ही वापस स्वदेश लौट गए थे। अमित मिश्रा, रिद्धिमान साहा,वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। जिसकी वजह से बीसीसीआई को आईपीएल को सस्पेंड करने का फैसला लेना पड़ा था।

बीच में ही सस्पेंड हुआ आईपीएल

बीच में ही सस्पेंड हुआ आईपीएल

उल्लेखनीय है कि आईपीएल का पहला चरण सुरक्षित माहौल में संपन्न हुआ था। लेकिन जब खिलाड़ी मुंबई और चेन्नई से अहमदाबाद और दिल्ली पहुंचे तो एक के बाद मुश्किलें सामने आने लगी और खिलाड़ी संक्रमित होने लगे। आईपीएल के इस सीजन में कुल 60 मैच कराए जाने थे जिसमे से 29 मैच संपन्न हो चुके थे। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा और सनराइजर्स हैदराबाद के रिद्धिमान साहा के संक्रमित होने के बाद आईपीएल को सस्पेंड कर दिया गया। बता दें कि आईपीएल का फाइनल मैच 30 मई को खेला जाना था। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मंगलवार को इस बात को साफ किया है कि आईपीएल के इस सीजन को रद्द नहीं किया गया है बल्कि इसे आगे बढ़ाया गया है। ऐसे में सही समय में बाकी के बचे मैचों को कराया जएगा। हालांकि इसके लिए विश्वकप के आयोजन और बाकी की टीमों के कैलेंडर को देखा जाएगा और सही समय तलाशा जाएगा।

Story first published: Thursday, May 6, 2021, 12:20 [IST]
Other articles published on May 6, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X