तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL नीलामीः ये 5 अनकैप्ड प्लेयर फ्रेंचाइजीज को आपस में भिड़ा सकते हैं

नई दिल्ली। आईपीएल 11 का बिगुल बज चुका है। 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरू में खिलाड़ियों की नीलामी होगी। हर बार की तरह इस बार भी सभी फ्रेंचाइजीज की स्टार खिलाड़ियों पर नजरें होंगी। टीमें अपना प्लान बना चुकी हैं कि उन्हें किस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करना है।

हालांकि इस बार भी आईपीएल नीलामी में अनकैप्ड प्लेयर्स सभी को चौंका सकते हैं। आईपीएल का पिछले 10 साल के इतिहास में कई ऐसे मौके देखे गए जब अनकैप्ड प्लेयर ने अपनी बोली से सभी को चौंका दिया। कई अनकैप्ड प्लेयर्स को लेकर फ्रेंचाइजीज आपस में भिड़ती दिखीं। एक बार फिर से इन खिलाड़ियों को लेकर फ्रेंचाइजी बिडिंग वार में भिड़ सकती हैं।

फ्रेंचाइजी डोमेस्टिक क्रिकेट में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर साल भर नजर रखती हैं। हालांकि अब भले ही फ्रेंचाइजीज की नजरें पहले मार्की प्लेयर्स को खरीदने पर होंगी लेकिन अनकैप्ड खिलाड़ियों के टैलेंट को दरकिनार नहीं किया जा सकता है। इतिहास में ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाते हुए आईपीएल के जरिए नेशनल टीम में जगह बनाई है।

जसप्रीत बुमरा और हार्दिक पांड्या शायद सबसे अच्छे उदाहरण हैं। मुंबई इंडियंस ने इन दोनों युवा खिलाड़ियों को अनकैप्ड प्लेयर के रूप में टीम में जोड़ा और आज ये दोनों ही नेशनल टीम में अपने टैलेंट का लोहा मनवा रहे हैं।

ये पांच अनकैप्ड खिलाड़ी इस बार नीलामी में सभी को चौका सकता हैं-

क्रुनाल पांड्या

क्रुनाल पांड्या

बड़ौदा से बाएं हाथ के ऑलराउंडर क्रुनाल को पहचान की कोई जरूरत नहीं है। भारतीय टीम के धाकड़ ऑल राउंडर हार्दीक पांड्या के बड़े भाई क्रुनाल मुंबई इंडियंस के लिए मैच विजेता रहे हैं। पिछले साल आईपीएल चैंपियन बनी मुबई इंडियंस के लिए फाइनल मैच में क्रुनाल पांड्या ने मैच जिताऊ पारी खेली थी। बड़े पांड्या को मैन ऑफ द मैच चुना गया था जिसमें उन्होंने 47 रनों की पारी खेली थी। अब भले ही मुंबई इंडियंस ने क्रुनाल की जगह उनके भाई हार्दिक पांड्या को रिटेन कर लिया हो लेकिन आईपीएल की नीलामी के दौरान वह आरटीएम कार्ड का का इस्तेमाल करके उन्हें अपने साथ शामिल कर सकते हैं। क्रुनाल ने आईपीएल 10 में 34.71 के औसत से 243 रन बनाए और वह भी 135 की अच्छी स्ट्राइक रेट से। बाएं हाथ के स्पिनर ने 6.85 की इकॉनमी के साथ 10 विकेट भी लिए।

बासिल थंपी

बासिल थंपी

केरल के युवा तेज गेंदबाज ने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन के साथ सभी को प्रभावित किया था। आईपीएल 2017 में गुजरात लायंस ने उन्हें 85 लाख रुपए में खरीदा था। उन्होंने फ्रैंचाइजी के लिए 12 मैचों में से 11 विकेट लिए। यह घरेलू सर्किट में और साथ ही आईपीएल में उनका अच्छा प्रदर्शन था। इसी की बदौलत थंपी को पहली बार भारतीय राष्ट्रीय टीम में भी शामिल किया गया।

रजनीश गुरबानी

रजनीश गुरबानी

रणजी ट्रॉफी 2017-18 सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद विदर्भ का ये युवा तेज गेंदबाज शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। ये तेज गेंदबाज रणजी के एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज है। जिसने 39 विकेट झटके हैं। रजनीश की बॉलिंग के दम पर ही विदर्भ ने अपना पहला रणजी खिताब जीता था। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने रणजी ट्रॉफी फाइनल की पहली पारी में दिल्ली के खिलाफ हैट्रिक भी ली थी। भले ही गुरबानी के पास गति नहीं है लेकिन गेंद को मूव कराने की उनकी क्षमता दोनों तरीकों से फ्रैंचाइजी के लिए उपयोगी हो सकती है। गुरबानी पहले ही चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए अपना पहला ट्रायल दे चुके हैं।

राहुल त्रिपाठी

राहुल त्रिपाठी

प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज ने आईपीएल फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजायंट की तरफ से खेलते हुए अपने पहले ही सीजन में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। महाराष्ट्र के बल्लेबाज को 10 लाख रुपये के आधार मूल्य के पर खरीदा गया था और यह फ्रैंचाइजी के लिए अच्छा सौदा साबित हुआ। आरपीएस के लिए 14 मैच में त्रिपाठी ने 391 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर 93 था। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 50 के औसत से 450 रन बनाए 96.98 की स्ट्राइक रेट से, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।

नितीश राना

नितीश राना

दिल्ली के बाएं हाथ के बल्लेबाज आईपीएल 10 में युवा प्रतिभाओं में से एक थे। राणा ने मुंबई इंडियंस के लिए 17 मैचों में 31.21 के औसत से 437 रन बनाए। राणा का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। हालांकि इस बार का राना के लिए घरेलू सीजन भले ही साधारण रहा हो लेकिन पिछला आईपीएल उन्हें अटेंशन सीक करने के लिए काफी है। घरेलू सीजन में उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 121 रन बनाये।

इन पर भी होंगी निगाहें-

इन पर भी होंगी निगाहें-

  • दीपक हुड्डा- बड़ौदा के ऑल राउंडर ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला है।
  • दीपक चहर- राजस्थान के मध्यम तेज गति के गेंदबाज ने अब तक राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का प्रतिनिधित्व किया है।
  • नवदीप सैनी - इस तेज गेंदबाज को भारतीय बल्लेबाजों को नेट पर अच्छी तरह से तैयार करने में मदद करने के लिए दिल्ली के दक्षिण अफ्रीका भेजा गया है।
  • मुरगन अश्विन - आईपीएल में आरपीएस के लिए खेलेने वाले अश्विन भी नए सीजन के लिए तैयार होंगे।
  • के गोथम - कर्नाटक के तेज गेंदबाज पिछले साल मुंबई इंडियंस ने टॉप अनकैप्ड खिलाड़ी थे।

Story first published: Wednesday, January 24, 2018, 13:57 [IST]
Other articles published on Jan 24, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X