नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह संजना गणेशन के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। बुमराह ने खुद शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करके इस बात की आधिकारिक पुष्टि की है। जसप्रीत बुमराह ने संजना के साथ शादी की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, प्यार, जो आपको इसके लायक समझे और आपको दिशा दे। हमने एक नए सफर की शुरुआत साथ में की है। आज हमारे जीवन का सबसे खुशी का दिन है और हम इस खबर को आपके साथ साझा करके खुशी महसूस कर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और बीसीसीआई से लेकर क्रिकेट जगत से जुड़े तमाम लोगों नव दंपति को बधाई दे रहे हैं।
बुमराह और संजना को बीसीसीआई ने ट्वीट करके शादी की बधाई दी है। बीसीसीआई ने ट्वीट करके लिखा, इस नए खूबसूरत नए सफर की शुरुआत की बधाई, आप दोनों को जीवनभर की खुशियां मिलें। वहीं मोहम्मद कैफ ने ट्वीट करके लिखा, आप दोनों को इस नई पारी के लिए जीवनभर की खुशियां और प्यार। इसके अलावा हरभजन सिंह ने भी जसप्रीत और संजना को शादी की बधाई दी है। हार्दिक पांड्या ने दोनों को बधाई देते हुए ट्वीट किया, जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन आप दोनों को वैवाहिक जीवन की बधाई।
जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन को सुरेश रैना, अंजुम चोपड़ा, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर ने भी ट्वीट करके बधाई दी है। बता दें कि पिछले कई दिनों से जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की शादी की खबरें वायरल हो रही थीं। हालांकि बुमराह की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई थी कि वह संजना से शादी कर रहे हैं, लेकिन अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में यह पहले ही साफ हो चुका था कि बुमराह संजना से ही शादी कर रहे हैं। शादी के चलते जसप्रीत बुमराह फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
इसे भी पढ़ें- IND vs ENG: मोटेरा में कोहली ने धोनी को छोड़ा पीछे, तोड़ा छक्कों का यह खास रिकॉर्ड
क्रिकेट से प्यार है? साबित करें! खेलें माईखेल फेंटेसी क्रिकेट