तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

चलती ट्रेन में लड़की को यूं किया था प्रपोज, जानें कपिल देव से जुड़े खास किस्से

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के महान ऑलराउंडर में से एक कपिल देव के लिए आज का दिन यानी कि 6 जनवरी 1959 को हुआ था। वो आज अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं। चंडीगढ़ में जन्में कपिल का क्रिकेट करियर कभी ना भूला पाने वाला रहा। भला साल 1983 का दाैर काैन भूल सकता है जब भारतीय टीम ने पहली आईसीसी विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। तब से शुरू हुई भारत में क्रिकेट के प्रति नई रणनीति जो अब बड़ा रूप ले चुकी है। कपिल ने जब क्रिकेट करियर बनाना शुरू किया था तो लड़कियां भी उनकी फैन हुआ करती थीं। कपिल से मिलने के लिए हर लड़की की चाहत होती थी। लेकिन आप यह जानकर हैरान रह जाओगे कि कपिल ने किसी लड़की को हां नहीं कि बल्कि खुद चुनी और उसे चलती ट्रेन में शादी के लिए प्रपोस कर दिया।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बयान- मैं चयनकर्ता होता तो धवन को T-20 विश्व कप के लिए नहीं चुनतापूर्व भारतीय क्रिकेटर का बयान- मैं चयनकर्ता होता तो धवन को T-20 विश्व कप के लिए नहीं चुनता

ट्रेन में हुई इस लड़की से मुलाकात

ट्रेन में हुई इस लड़की से मुलाकात

कपिल ने जिस लड़की को प्रपोस किया था, उसका नाम था रोमी। जी हां, कपिल की रोमी से मुलाकात ट्रेन में सफर करते दाैरान हुई थी। तब कपिल ने रोमी को देखा तो उन्हें पहली नजर में ही प्यार हो गया। हिलाजा, कपिल ने रोमी से शादी करने का पक्का मन बना लिया। उन्होंने देरी ना लगाते हुए अजीब तरीके रोमी को प्रपोस किया। कपिल ने रोमी से कहा कि क्या तुम इस जगह की तस्वीर लेना चाहोगी जो हम अपने बच्चों को दिखा सकें। इस बात को सुनते ही रोमी पहले हैरान रह गई लेकिन बाद में उन्होंने हां कर दी और फिर साल 1980 में रोमी नाम की इस लड़की से कपिल देव ने शादी कर ली।

विश्व कप दाैरान खेली थी अहम पारी

विश्व कप दाैरान खेली थी अहम पारी

भारत को पहला खिताब दिलाने में कपिल का ना सिर्फ बताैर कप्तान बल्कि एक बल्ले व गेंद के साथ भी अहम योगदान रहा। भला 1983 विश्व कप सेमीफाइनल काैन भूल सकता है जब भारत ने हारा हुआ मैच कपिल की बदाैलत अपने नाम कर लिया था। सेमीफाइनल में जिम्बाब्वे के खिलाफ कपिल की 175 रनों की नाबाद पारी को शायद ही कोई क्रिकेटप्रेमी भूल पाए। इस मुकाबले में भारत ने महज 17 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन कपिल देव ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 138 गेंदों में 175 रन ठोक डाले, जिसके दम पर भारत ने 60 ओवर में 266 रनों का स्कोर खड़ा किया और फिर 31 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।

ऐसा रहा क्रिकेट करियर

ऐसा रहा क्रिकेट करियर

कपिल ने 16 अक्तूबर 1978 को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला कदम रखा था। उन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 5248 रन बनाने के अलावा 434 विकेट हासिल किए हैं। वहीं 225 एकदिवसीय मैच में 3783 रन बनाए और 253 विकेट हासिल किए थे। कपिल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे व पहले तेज गेंदबाज हैं।

Story first published: Monday, January 6, 2020, 12:35 [IST]
Other articles published on Jan 6, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X