तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बयान- मैं चयनकर्ता होता तो धवन को T-20 विश्व कप के लिए नहीं चुनता

नई दिल्ली। 'गब्बर' यानी कि शिखर धवन जो लंबे समय से टीम के लिए अहम खिलाड़ी बने हुए हैं, उनके लिए बीता साल कुछ खास नहीं रहा। कारण रहा उनका बार-बार चोटिल होना। अंगूठे में लगी चोट के कारण धवन इंग्लैंड में हुए आईसीसी विश्व कप का टूर्नामेंट भी पूरा नहीं खेल सके थे। इसके बाद उनकी जगह केएल राहुल को माैका दिया जिन्होंने शानदार खेल दिया। अब श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों में धवन की वापसी हुई है। आगामी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए धवन का टीम में लाैटना सही संकेत हैं, लेकिन एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने धवन की फाॅर्म पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर वो चयनकर्ता होता तो टी20 विश्व कप के लिए धवन को नहीं चुनते।

भले क्रिकेट से संन्यास ले चुके इरफान, पर उनका ये रिकाॅर्ड ऐसा है जिसका टूटना है मुश्किलभले क्रिकेट से संन्यास ले चुके इरफान, पर उनका ये रिकाॅर्ड ऐसा है जिसका टूटना है मुश्किल

राहुल को बताया बेहतर खिलाड़ी

राहुल को बताया बेहतर खिलाड़ी

टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 सीरीज़ के साथ नए दशक की शुरुआत करने के लिए तैयार है, जिसका पहला मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाना था जो बारिश के कारण रद्द हो गया। लेकिन 7 जनवरी को होने जा रहे मैच में धवन को मैदान पर उतरते देखा जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर व मुख्य चयनकर्ता क्रिस श्रीकांत का कहना है कि केएल राहुल धवन से बेहतर हैं।

कहा कुछ ऐसा

कहा कुछ ऐसा

श्रीकांत ने रविवार को स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘श्रीलंका के खिलाफ रन मायने नहीं रखते। अगर मैं चयनसमिति का अध्यक्ष होता तो मैं टी-20 विश्व कप के लिए धवन का चयन नहीं करता। उनके और राहुल के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। '

राहुल बना चुके हैं जगह

राहुल बना चुके हैं जगह

बता दें कि राहुल भी टी20 सीरीज खेल रहे हैं, लेकिन उन्हें रोहित शर्मा की जगह दी गई है। हालांकि राहुल ने अपने परफाॅर्मेंस के आधार पर टीम में जगह बना ली है, लेकिन बात यह भी है कि उन्हें टीम में तब जगह दी गई जब शिखर धवन चोटिल हुए। अब धवन पूरी तरह से फिट हैं। धवन पिछले साल 12 मैच खएले थे जिसमें 22.66 के औसत से 272 रन आए। वहीं राहुल ने खेले 9 मैचों में 356 रन बनाए थे।

Story first published: Monday, January 6, 2020, 8:01 [IST]
Other articles published on Jan 6, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X