तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

INDvENG: अंग्रेजों पर कहर बनकर टूटे कुलदीप, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

नॉटिंघम। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में चाइनामैन कुलदीप यादव ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। नॉटिंघम में हुए पहले मुकाबले में मेजबान इंग्‍लैंड 268 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में कुलदीप यादव ने अपने करियर का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन किया। उन्‍होंने अपने 10 ओवरों में 25 रन देकर छह विकेट निकाले। कुलदीप ने जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्‍टो, जो रूट, बेन स्‍टोक्‍स, जोस बटलर और डेविड विली को आउट कर पवेलियन का रास्‍ता दिखाया। इस दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।

कुलदीप ने वनडे इंटरनेशनल में बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर के तौर पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी ( 6/25) का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉग के नाम था। उन्होंने 2005 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मेलबर्न में 32 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा कुलदीप भारत के 9वें गेंदबाज हैं, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल मैच में छह विकेट चटकाए। तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने दो बार यह कारनामा किया है।

भारत की तरफ से वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रिकॉर्ड-

  • स्टुअर्ट बिन्नीः 4.4 ओवर में 4 रन देकर 6 विकेट (बनाम बांग्लादेश)
  • अनिल कुंबले: 6.1 ओवर में 12 रन देकर 6 विकेट (बनाम वेस्टइंडीज)
  • आशीष नेहरा: 10 ओवर में 23 रन देकर 6 विकेट (बनाम इंग्लैंड)
  • कुलदीप यादव: 10 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट (बनाम इंग्लैंड)

6 विकेट लेने वाले पहले लेफ्ट-ऑर्म स्पिनर बने कुलदीप-

  • वनडे क्रिकेट में 6 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव पहले लेफ्ट-ऑर्म स्पिनर बन गए हैं।
  • वनडे में किसी लेफ्ट-ऑर्म स्पिनर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
  • इंग्लैंड में वनडे में किसी स्पिनर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
  • इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में किसी स्पिनर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
  • सभी वनडे में भारत के लिए चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

इंग्लैंड में पहले ही वनडे में कुलदीप ने बनाया रिकॉर्ड-

  • 6/25 कुलदीप यादव (2018*)
  • 4/21 अब्दुल कादिर (पाकिस्तान v न्यूजीलैंड)- 1983
  • 4/58 सईद अजमल (पाकिस्तान v इंग्लैंड)- 2010

Story first published: Thursday, July 12, 2018, 23:44 [IST]
Other articles published on Jul 12, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X