तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

मुझे अभी भी द्रविड़ की वो बात याद है जो मेरे लिए प्रेरणा बनी : मयंक

बेंगलुरु: भारतीय टेस्‍ट टीम के सलामी बल्‍लेबाज मयंक अग्रवाल ने बताया कि लगातार रन बनाने के बावजूद टीम में चयन न होने पर महान बल्‍लेबाज राहुल द्रविड़ ने उनकी मदद की थी। लंबे समय तक इंतजार के बाद भारतीय टीम में जगह बनाने वाले मयंक अग्रवाल ने कहा कि महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ की प्रेरणास्पद बातों ने नकारात्मक विचारों को उनके जेहन में फटकने भी नहीं दिया।

कोहली से बात कर रहे थे सुनील छेत्री, तभी यूजर ने की नस्लीय टिप्पणी, मचा बवालकोहली से बात कर रहे थे सुनील छेत्री, तभी यूजर ने की नस्लीय टिप्पणी, मचा बवाल

मयंक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018-19 की सीरीज में मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। क्रिकइन्फो पर संजय मांजरेकर को एक वीडियो कास्ट में उन्‍होंने कहा कि मैं रन बना रहा था। रणजी सत्र और भारत ए के लिए भी काफी रन बनाए थे। मैने राहुल भाई से बात की। मैने बताया कि टीम में नहीं चुने जाने से निराश हो रहा हूं। मयंक ने कहा कि मुझे अच्छे से याद है कि उन्होंने कहा था कि मयंक ये चीजें तुम्हारे हाथ में नहीं है। तुमने मेहनत की और यहां तक पहुंचे। चयन तुम्हारे हाथ में नहीं है। मैं पूरी तरह से उनसे सहमत हूं। ये बातें सैद्धांतिक रूप से समझ में तो आती हैं, लेकिन व्यवहारिक तौर पर इन्हें समझना मुश्किल होता है।

सचिन ने काटे बेटे अर्जुन तेंदुलकर के बाल, वीडियो शेयर कर दिया खास संदेशसचिन ने काटे बेटे अर्जुन तेंदुलकर के बाल, वीडियो शेयर कर दिया खास संदेश

मयंक ने कहा कि उन्होंने कहा था कि आने वाला समय पिछले से अलग नहीं होगा। अगर नकारात्मक सोच के साथ खेलोगे तो नुकसान तुम्हारा ही होगा। मुझे अभी भी उनकी बात याद है जो मेरे लिए प्रेरणा बनी। भारतीय सलामी बल्‍लेबाज ने कहा कि जब मैं टीम में चुना गया तो इतना खुश था। मैने उन्हें फोन करके धन्यवाद दिया।

मयंक अग्रवाल ने काफी इंतजार के बाद भारत की तरफ से डेब्‍यू किया है। 29 साल के मयंक ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। उन्‍होंने अभी तक 11 टेस्‍ट और 3 वनडे मैच खेले हैं। 11 इंटरनेशनल टेस्‍ट में उनके नाम 974 रन है, जिसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक है, जबकि 3 वनडे में 36 रन है।

Story first published: Tuesday, May 19, 2020, 23:11 [IST]
Other articles published on May 19, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X