तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

माईखेल हिंदी ने चुनी साल 2019 की 'बेस्ट ODI प्लेइंग इलेवन' टीम, जानें किन्हें मिली जगह

स्पोर्ट्स डेस्क(नोएडा) साल 2019 क्रिकेट के लिए सोने पे सुहागा होने जैसा रहा। दर्शकों को कई ऐसे पल देखने को मिले जो सदा के लिए उनके मन में बस गए हैं। उनमें से एक है इंग्लैंड में वनडे प्रारूप का हुआ आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट जिसपर इंग्लैंड ने बड़े ही रोमांचक अंदाज पर कब्जा किया। 2019 में कुल 158 वनडे मैच खेले गए जिसमें कई बल्लेबाजों व गेंदबाजों का ऐसा प्रदर्शन देखने को मिला जिसपर चर्चा किए बिना रहा नहीं जा सकता। काैन खिलाड़ी कितना प्रभावशाली रहा, इसका आंकलन क्रिकेट जगत में लगाया जा रहा है। वहीं माईखेल हिंदी की हिंदी बेवसाइट hindi.myKhel.com ने साल 2019 की बेस्ट ODI प्लेइंग इलेवन टीम चुनी है, जिसमें कप्तान विराट कोहली को चुना गया है तो जोस बटलर को विकेटकीपर चुना गया। साथ ही बांग्लादेशी क्रिकेटर को शामिल किया गया है। आइए जानें कैसी है प्लेइंग इलेवन-

Bye Bye 2019 : टेस्ट में भारत के इन 3 गेंदबाजों ने मचाया कहर, 18 मैचों में झटके कुल 81 विकेटBye Bye 2019 : टेस्ट में भारत के इन 3 गेंदबाजों ने मचाया कहर, 18 मैचों में झटके कुल 81 विकेट

रोहित-शाई होप चुने ओपनर

रोहित-शाई होप चुने ओपनर

मई खेल की हिंदी बेवसाइट ने ओपनिंग की जिम्मेदारी भारतीय टीम के रोहित शर्मा और विंडीज के शाई होप को दी है। रोहित ने 2019 में वनडे क्रिकेट में बताैर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 28 मैचों की 27 पारियों में 57.30 की औसत से 1490 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक के अलावा 6 अर्धशतक भी रहे। उनका उच्चत्तम स्कोर 159 रहा। रोहित बताैर ओपनर सबसे विस्फोटक बल्लेबाज दिखे, जिन्होंने 146 चाैकों के साथ 36 छक्के भी लगाई। वहीं विंडीज के ओपनर शाई होप को उनके लाजवाब प्रदर्शन के आधार पर रोहित के साथ ओपनिंग करने के लिए चुना। होप ने बताैर ओपनर साल 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने 26 पारियों में 4 शतक व 8 अर्धशतक की मदद से 1345 रन बनाए रन बनाए हैं, जिसमें उच्चत्तम स्कोर 170 रन रहा।

विलियमसन को भी मिली जगह

विलियमसन को भी मिली जगह

न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान केन विलियमसन को भी जगह दी गई है। तीसरे नंबर पर विराट कोहली को चुना गया है, जबकि चाैथे नंबर पर केन विलियमसन, पांचवें नंबर पर स्टीव स्मिथ को जगह दी गई है। कोहली इस साल वनडे में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। उन्होने 25 पारियों में 1377 रन बनाए हैं। वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने आईसीसी वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीता था। हालांकि उनकी कप्तानी में टीम फाइनल हार गई थी।

दो ऑलराउंडर को चुना

दो ऑलराउंडर को चुना

वहीं टीम में दो ऐसे ऑलराउंडर को चुना गया जिन्होंने साल 2019 में ना सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद के साथ भी कमाल दिया। आलराउंडर के रूप में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को जगह दी गई है। शाकिब का प्रदर्शन आसाधरण रहा जिन्होंने 93.25 की औसत से 746 रन बनाए थे, साथ ही 13 विकेट झटके। वहीं स्टोक्स ने विश्व कप में इंग्लैंड को खिताब दिलाने के लिए अहम योगदान दिया था। इनके अलावा एक स्पिरन और 3 तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है।

मईखेल हिंदी द्वारा चुनी गई साल 2019 की बेस्ट ODI प्लेइंग इलेवन टीम-

रोहित शर्मा, शाई होप, विराट कोहली(कप्तान), केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर(विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, बेन स्टोक्स, पैट कमिंस, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी

नोट : खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर जगह दी गई है।

Story first published: Thursday, January 2, 2020, 19:54 [IST]
Other articles published on Jan 2, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X