तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

नयन मोंगिया के बेटे ने 30 साल बाद अपने ही पिता का रिकॉर्ड तोड़ा

नई दिल्ली। टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धोनी के आने से पहले विकेट कीपर को टीम में एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में जाना जाता था जिसका बेहतर विकेट कीपर होना पहली प्राथमिकता होती है बाद में बल्लेबाजी। अपनी बेहतर विकेट कीपिंग के दम पर एक अरसे तक टीम के कीपर रहने वाले नयन मोंगिया को कोई भलू नहीं सकता है जिन्होंने सिर्फ विकेट कीपिंग के दम पर लंबे समय तक टीम में अपनी जगह बनाए रखी। लेकिन अब नयन मोंगिया के बेटे अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर चर्चा में हैं। अंडर 19 में नयन मोंगिया के बेटे मोहित मोंगिया ने कूच बिहार ट्रॉफी मे बड़ौदा टीम की कप्तानी करते हुए अपने पिता के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

Nayan Mongia’s son Mohit breaks his fathers record after 30 years.


पिता के रिकॉर्ड को तोड़ा
मोहित मोंगिया ने अपने पिता के सर्वाधिक रनों के स्कोर को तोड़ दिया है। उन्होंने तकरीबन 30 साल बाद अपने पिता के रिकॉर्ड को तोड़ा है। मोहित ने मुंबई के खिलाफ 246 गेंदों पर 240 रनों की पारी खेली, यह कूच बिहार ट्रॉफी में किसी भी बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड नयन मोंगिया के नाम था। उन्होंने 1988 में केरल के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 224 रन बनाए थे।

नयन मोंगिया बेटे से काफी खुश
अपने बेटे की शानदार बल्लेबाजी से खुद पिता नयन मोंगिया काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं कि मेरे बेटे ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा है, मोहित अच्छा खेल रहा है, वह इस रिकॉर्ड का हकदार भी है। नयन मोंगिया ने बताया कि मोहित ने अपनी इस पारी के बाद मुझे फोन किया था और वह अपनी इस पारी से काफी खुश है। हालांकि मोंगिया का कहना है कि मोहित को इस पारी पर ही नहीं रुकना चाहिए बल्कि लगातार बेहतर खेल का प्रदर्शन करने की कोशिश करनी चाहिए।

अभी रुकना नहीं चाहिए

गौरतलब है कि नयन मोंगिया ने भारत की ओर से 44 टेस्ट मैच खेले हैं, इसके अलावा उन्होंने कुल 140 वनडे मैच भी खेले हैं। मोंगिया ने कहा कि मोहित को सिर्फ एक डबल सेंचुरी से संतुष्ट नहीं होना चाहिए बल्कि लगातार बेहतर खेल का प्रदर्शन करने की कोशिश करनी चाहिए। आपको बता दें कि केरल ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 370 रन बनाए थे, जबकि मोहित के शानदार दोहरे शतक की बदौलत बड़ोदा ने 7 विकेट गंवाकर 409 रन बना लिए थे, मोहित दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद थे।

Story first published: Wednesday, November 15, 2017, 15:32 [IST]
Other articles published on Nov 15, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X