तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs NZ: बेकार गई पांड्या की पारी, न्यूजीलैंड ने भारत को 29 रनों से हराया

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 24 जनवरी को अगर महामुकाबले का दिन घोषित कर दिया जाये तो यह कहना गलत नहीं होगा। शुक्रवार को दोनों देशों की एक नहीं बल्कि 3 अलग-अलग टीमें क्रिकेट के मैदान पर भिड़ रही हैं। जहां भारत और न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय टीमें ऑकलैंड के ईडन पार्क में पहले मैच के लिये मैदान पर भिड़ रही हैं वहीं दक्षिण अफ्रीका में जारी अंडर-19 विश्व कप में दोनों देशों की जूनियर राष्ट्रीय टीम भी ग्रुप स्टेज मुकाबले में एक दूसरे का सामना करने उतरेंगी। इस बीच न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची इंडिया ए की टीम और न्यूजीलैंड ए की टीम के बीच क्राइस्टचर्च के मैदान पर दूसरा अनाधिकृत वनडे मैच खेला।

और पढ़ें: IND vs NZ: क्या केएल राहुल के चलते साफ हो जायेगा भारतीय टीम से ऋषभ पंत और संजू सैमसन का पत्ता

क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेले गये मैच में इंडिया ए के टॉप बल्लेबाजों की अच्छी शुरुआत के बावजूद भारतीय टीम कीवी टीम के स्कोर को भेद पाने में असफल रही और दूसरे अनाधिकारिक वनडे मैच में 29 रनों से हार गई। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।

और पढ़ें: अब्दुल रज्जाक का भारतीय कप्तान पर बड़ा बयान, कहा- एक नहींं कई विराट कोहली दे सकता है पाकिस्तान

जॉर्ज वॉर्कर ने भारत के खिलाफ लगाया बड़ा शतक

जॉर्ज वॉर्कर ने भारत के खिलाफ लगाया बड़ा शतक

भारतीय टीम के लिये कप्तान शुभमन गिल ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ए की टीम ने सलामी बल्लेबाज जॉर्ज वॉर्कर (135) के शानदार शतक और कोल मैकोंची (56) के अर्धशतक की बदौलत 50 ओवर में भारत के सामने 7 विकेट खोकर 295 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया और भारतीय टीम को जीत के लिये 296 रनों का लक्ष्य मिला। जिम्मी वॉर्कर ने न्यूजीलैंड के लिये 144 गेंदों में 135 रन की पारी खेली और इस दौरान 12 चौके और 6 छक्के लगाये।

गेंदबाजों ने की अच्छी शुरुआत पर पुछल्ले बल्लेबाजों ने संभाला

गेंदबाजों ने की अच्छी शुरुआत पर पुछल्ले बल्लेबाजों ने संभाला

भारतीय टीम के लिये मोहम्मद सिराज ने रचिन रविंद्र (0) को आउट कर जल्द सफलता दिलाई जिसके बाद स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेन ने ग्लेन फिलिप्स को आउट कर पवेलियन भेजा। इशान पोरेल ने भी 2 विकेट हासिल कर न्यूजीलैंड का स्कोर 96 रन पर 4 विकेट कर दिया। इसके बाद क्रुणाल पांड्या ने मार्क चैपमन विकेट लेकर न्यूजीलैंड की स्थिति को और खराब कर दिया। न्यूजीलैंड की टीम ने 109 रन पर अपने 5 विकेट खो दिये थे। हालांकि इस बीच जिम्मी नीशम (33) ने वॉर्कर का साथ दिया और पारी को संभाला। इसके बाद मैकोंजी ने 54 गेंद में 56 रन की पारी खेली जिसमें 8 चौके लगाये और भारत के सामने 295 रन का स्कोर खड़ा किया।

चेज नहीं कर पायी भारतीय टीम, 29 रनों से हारी।

चेज नहीं कर पायी भारतीय टीम, 29 रनों से हारी।

वहीं रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिये शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत ए ने पहले ही ओवर में पृथ्वी शॉ (2) का विकेट गंवा दिया। हालांकि कप्तान शुबमन गिल की गैर मौजूदगी में कप्तानी कर रहे मयंक अग्रवाल ने 42 गेंद में 37 रन जबकि इशान किशन ने 55 गेंद में 44 रन की पारी खेली । हरफनमौला विजय शंकर ने 53 गेंद में 41 रन बनाये । वहीं सातवें नंबर पर आये क्रुणाल पांड्या ने 48 गेंद में 51 रन बनाये ।

भारत ए के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके और न्यूजीलैंड ए ने उसे दूसरे अनधिकृत वनडे में 29 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में बराबरी कर ली । जवाब में भारत ए टीम नौ विकेट पर 266 रन ही बना सकी।

Story first published: Saturday, January 25, 2020, 13:17 [IST]
Other articles published on Jan 25, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X