नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज करने के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम एक बार फिर से आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर वन टीम बन गई है। न्यूजीलैंड ने इस मामले में पाकिस्तान को पीछे छोड़ नंबर वन का स्थान कब्जाया है। बता दें कि पाकिस्तान की टीम 124 अंकों के साथ नंबर दो पर पहुंच गई है वहीं कीवी टीम के 126 अंक हो गए हैं जिससे वह नंबर वन पर है। भारतीय टीम नंबर दो से नंबर तीन पर पहुंच गई है। टीम इंडिया के 121 अंक हैं।
BREAKING: New Zealand are back on top of the MRF Tyres ICC T20I Rankings after their series victory over West Indies: https://t.co/ZIX664g2Ba #NZvWI pic.twitter.com/QcZROBMRNM
— ICC (@ICC) January 3, 2018
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ माउंट मॉनगनुई में खेले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 119 रनों से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। सीरीज का एक मैच बेनतीजा रहा। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कॉलिन मुनरो के रिकॉर्ड शतक की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 16.3 ओवर में 124 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। कॉलिन मुनरो को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
An emphatic victory by New Zealand sees them bowl West Indies out for 124 to win the 3rd #NZvWI T20I by 119 runs and win the series 2-0.https://t.co/eZWzcoucPO pic.twitter.com/ICu5Is6FsS
— ICC (@ICC) January 3, 2018
क्रिकेट से प्यार है? साबित करें! खेलें माईखेल फेंटेसी क्रिकेट