तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ENG vs NZ: जेम्स विंस के मुरीद हुए कप्तान इयोन मोर्गन, विश्व कप प्लान का किया खुलासा

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची इंग्लैंड की टीम ने क्राइसटचर्च के मैदान पर 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज जीत के साथ किया। इंग्लैंड के लिए ऑलराउंडर जेम्स विन्स ने अपना पहला टी20 अर्धशतक लगाया और टीम के लिए एक शानदार कैच भी पकड़ा। उनके दमदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने यहां शुक्रवार को न्यूजीलैंड को पहले मैच में सात विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। जेम्स विन्स को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 153 रन बनाए। इंग्लैंड ने 18.3 ओवर में महज तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

और पढ़ें: अनुष्का शर्मा के बाद अब एमएसके ने दिया फारुख इंजीनियर को जवाब, ऐसे निकाली भड़ास

डेब्यूटेंट ने बदला मैच का रुख

डेब्यूटेंट ने बदला मैच का रुख

इंग्लैंड के लिए आज 3 खिलाड़ियों ने टी20 में डेब्यू किया, इसमें सैम कुरैन, पैट ब्राउन और लुइस ग्रेगरी शामिल हैं।

मैच के बाद मोर्गन ने कहा, ' मैं बहुत खुश हूं। मैच पहली पारी में जीता या हारा जाता है और मैं समझता हूं कि हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पैट ब्राउन और सैम कुरेन का यह पहला मैच था और मैं उन दोनों से बहुत खुश हूं। उन्होंने पिच का भरपूर उपयोग किया और हमने 20 रन कम खाए।'

मोर्गन ने की जेम्स विंस की तारीफ

मोर्गन ने की जेम्स विंस की तारीफ

मोर्गन ने कहा, 'विन्स ने बल्ले से दमदार खेल दिखाया। उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और हमें उम्मीद है कि सीरीज में आगे भी हमें उनका लाभ मिलेगा। हमें लगता है कि हमें प्लेइंग इलेवन में 16-17 खिलाड़ियों की जरूरत है और फिर उन्हें मौका देकर उनके मजबूत पक्ष पर ध्यान केंद्रित रखना होगा।'

उन्होंने कहा, 'हम सात खिलाड़ियों पर नजर बनाए हुए हैं। टीम में कुछ जगहें खाली हैं और हम खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं कि वह मौके को भुना पाएं। जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करना बहुत बेहतरीन रहा।'

न्यूजीलैंड ने की खराब शुरुआत, बल्लेबाजों ने किया निराश

न्यूजीलैंड ने की खराब शुरुआत, बल्लेबाजों ने किया निराश

न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल महज दो रन बनाकर आउट हो गए। कॉलिन मुनरो भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टिम शिफर्ट ने मेजबान टीम पारी को संभालते हुए 32 रन बनाए। इसके बाद, अनुभवी रॉस टेलर ने 44 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनका साथ डैरिल मिचेल ने दिया जिन्होंने नाबाद 30 रन की तेज पारी खेलकर टीम के स्कोर को 153 रनों तक पहुंचाया।

मेहमान टीम की ओर से क्रिस जॉर्डन ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए। सैम कुरेन, आदिल राशिद और पैट्रिक ब्राउन ने एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही। मेहमान टीम का पहला विकेट 37 के कुल योग पर डेविड मलान (11) के रूप में गिरा। जॉनी बेयरस्टो के 35 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटने के बाद जेम्स विन्स ने मोर्चा संभाला।

उन्होंने 38 गेंद के पर सात चौके एवं दो छक्कों की मदद से 59 रन बनाकर टीम को जीत की ओर बढ़ाया और इयोन मॉर्गन ने नाबाद 34 एवं सैम बिलिंग्स ने नाबाद 14 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया।

Story first published: Friday, November 1, 2019, 15:57 [IST]
Other articles published on Nov 1, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X