तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ENG vs NZ: पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराया, बनाये यह खास रिकॉर्ड

नई दिल्ली। आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत न्यूजीलैंड दौर पर पहुंची इंग्लैंड की टीम को पहले मैच में 65 रन और पारी से हार का सामना करना पड़ा है। पहली पारी में 353 पर ढेर हुई इंग्लैंड के सामने कीवी टीम ने 615 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और दूसरी पारी में इंग्लैंड को एक बार फिर से 197 रन पर ढेर कर दिया। न्यूजीलैंड की टीम ने 262 रनों की बढ़त बनाई थी जिसके चलते कीवी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 65 रन और एक पारी से जीत मिली। टेस्ट क्रिकेट के अंदर 24 घंटे के अंदर यह तीसरा मैच है जिसमें टीम पारी और रन के अंतर से जीती है।

और पढ़ें: IND vs BAN: 6 चीजें जो बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने की हासिल, जानें कैसा होगा भविष्य

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ, भारत ने बांग्लादेश के और न्यूजीलैंड के खिलाफ यह जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में विजयी आगाज किया है और 2 मैचो की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है।

न्यूजीलैंड के लिये नील वेग्नर, बीजे वॉटलिंग और मिशेल सैंटनर ने जीत में अहम भूमिका निभाई। वॉटलिंग को उनकी रिकॉर्ड पारी के लिये मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

और पढ़ें: ENG vs NZ: 608 दिन 88 ओवर्स और 264 रन बाद मिशेल सैंटनर ने खत्म किया सूखा, रचा इतिहास

साउदी -वेग्नर ने 353 पर इंग्लैंड को रोका

साउदी -वेग्नर ने 353 पर इंग्लैंड को रोका

बे-ओवल के मैदान पर टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम मजबूती से आगे बढ़ती नजर आ रही थी लेकिन नील वेग्नर और टिम साउथी की जोड़ी ने इसे ज्यादा स्कोर बनाने से रोक दिया। इंग्लैंड की पहली पारी में वेग्नर ने 3 तोो टिम साउथी ने 4 विकेट झटके और 353 रनों पर इंग्लैंड को ऑल आउट कर दिया। इंग्लैंड के लिये बेन स्टोक्स ने 91, जोए डेनली ने 74, रोरी बर्न्‍स ने 52 रनों की पारी खेली।

बीजे वॉटलिंग ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले कीवी कीपर बनें

बीजे वॉटलिंग ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले कीवी कीपर बनें

इंग्लैंड के 353 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने लड़खड़ाती शुरुआत की। कीवी टीम ने 197 के स्कोर पर अपने 5 विकेट खो दिये थे। लेकिन यहां से विकेटकीपर बल्लेबाज वॉटलिंग ने पारी को संभाला पहले कॉलिन डि ग्रैंडहोम और फिर मिशेल सैंटनर के साथ मजबूत साझेदारियां की। वॉटलिंग ने छठे विकेट के लिये 119 और 7वें विकेट के लिये 126 रनों की साझेदारी की और इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर बनाया। वह न्यूजीलैंड के लिये दोहरा शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बनें। वॉटलिंग के अलावा मिशेल सैंटनर ने भी 126 रनों की पारी खेली तो साथ में ही केन विलियम्सन ने 51 और हेनरी निकोलस ने 41 रन बनाये।

मिशेल सैंटनर ने खत्म किया 608 दिनों का सूखा

मिशेल सैंटनर ने खत्म किया 608 दिनों का सूखा

चौथे दिन 9 विकेट के नुकसान पर 615 रन के साथ न्यूजीलैंड ने पारी घोषित की। दिन के आखिरी सत्र में मिशेल सैंटनर ने डोमिनिक सिब्ले को टेलर के हाथों कैच कराकर घरेलू सरजमीं पर 608 दिनों से चले आ रहे सूखे को खत्म किया। न्यूजीलैंड के लिये पिछले 608 दिनों में कोई भी स्पिनर विकेट लेने में नाकामयाब रहा है। सैंटनर ने चौथे दिन की समाप्ति तक 3 विकेट झटककर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया।

नील वेग्नर के पंजे में फंसी इंग्लैंड, पारी से दिलाई जीत

नील वेग्नर के पंजे में फंसी इंग्लैंड, पारी से दिलाई जीत

इंग्लैंड ने पांचवें दिन की शुरुआत 55 रन पर तीन विकेट के नुकसान के साथ की। थोड़ी ही देर बाद नील वेग्नर ने कप्तान जो रूट (11) को साउथी के हाथों कैच कराकर वापस पवेलियन भेज दिया। वहीं पहली पारी में अर्धशतक बनाने वाले बेन स्टोक्स को टिम साउथी ने इस पारी में 28 रन के स्कोर पर टेलर के हाथों कैच कराया। पहली पारी में 3 विकेट लेने वाले नील वेग्नर ने जोफ्रा आर्चर और सैम कुरेन के बीच हुई 59 रनों की साझेदारी को तोड़ा और अगली ही गेंद पर स्टुअर्ट बोर्ड को LBW कर वापस पवेलियन भेज दिया।

वेग्नर ने काफी देर से एक छोर पर खड़े जोए डेनले (35), ओली पोप (6), जोस बटलर (0), जोफ्रा आर्चर (30), स्टुअर्ट ब्रॉड (0) को आउट कर आखिरी के पांच विकेट लेकर किवी टीम को पारी से जीत दिलाई। वेग्नर के अलावा सैंटनर ने इस पारी में तीन विकेट लिए। साउदी और ग्रांडहोम को एक-एक विकेट मिला।

Story first published: Monday, November 25, 2019, 14:30 [IST]
Other articles published on Nov 25, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X