तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

शाहिद अफरीदी को मिला युवराज सिंह का साथ, कर रहे भारत-पाकिस्तान सीरीज की वकालत

Yuvraj Singh and Shahid Afridi bat for India-Pakistan bilateral series | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। पाकिस्तान की मेजबानी में चल रहे विश्व कबड्डी चैम्पियनशिप में बिना इजाजत भारतीय टीम के पहुंच जाने से बवाल मचा है। पिछले कई सालों से दोनों देश के बीच राजनीतिक संबंध अच्छे नहीं होने के चलते भारत-पाकिस्तान के बीच खेल संबंधों में भी कड़वाहट आ गई है। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी और 2007 एवं 2011 में भारत को विश्व कप जिताने वाले युवराज सिंह ने अपने बयान से एक विवादास्पद चर्चा को जन्म दिया है।

और पढ़ें: Ranji में नहीं मिला खेलने का मौका तो तीनों बच्चों को बनाया क्रिकेटर, आज मचा रहे धमाल

इस पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि भारत और पाकिस्तान की टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ एक बार फिर से द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज खेलनी चाहिये। यह जितना ज्यादा होंगी खेल को उतना ज्यादा फायदा मिलेगा।

और पढ़ें: IND vs NZ: विराट कोहली, शिखर धवन को पीछे छोड़ नंबर 1 बने श्रेयस अय्यर, बनाया बड़ा रिकॉर्ड

क्रिकेट की बेहतरी के लिये द्विपक्षीय सीरीज खेलें भारत-पाकिस्तान

क्रिकेट की बेहतरी के लिये द्विपक्षीय सीरीज खेलें भारत-पाकिस्तान

पिछले काफी समय से सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में एक-दूसरे के खिलाफ खेलने को लेकर युवराज सिंह ने कहा कि यह चीजें हमारे हाथ में नहीं हैं लेकिन मैं चाहूंगा कि क्रिकेट की बेहतरी के लिये दोनों देश ज्यादा से ज्यादा द्विपक्षीय सीरीज खेलें।

युवराज ने स्पोर्ट्स360 से कहा, ‘मुझे पाकिस्तान के खिलाफ 2004, 2006 और 2008 में द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने के बारे में याद है। इन दिनों दोनों देशों के बीच ज्यादा क्रिकेट नहीं होता। लेकिन ये चीजें हमारे हाथ में नहीं है।'

अगर भारत-पाकिस्तान एक दूसरे से खेलेंगे तो क्रिकेट अच्छा होगा

अगर भारत-पाकिस्तान एक दूसरे से खेलेंगे तो क्रिकेट अच्छा होगा

क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास ले चुके युवराज सिंह का मानना है कि अगर भारत-पाकिस्तान एक दूसरे के खिलाफ ज्यादा क्रिकेट खेलते हैं तो इससे क्रिकेट को बहुत फायदा होगा।

उन्होंने कहा, ‘हम खेल से लगाव के कारण क्रिकेट खेलते हैं। हम खुद यह तय नहीं कर सकते कि किस देश के खिलाफ खेलना है। मैं हालांकि यह कह सकता हूं कि भारत और पाकिस्तान एक दूसरे से अधिक खेलेंगे तो यह क्रिकेट के लिए अच्छा होगा।'

उल्लेखनीय है कि भारत-पाकिस्तान की टीमें सिर्फ आईसीसी के टूर्नामेंटों में एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं लेकिन 2013 के बाद से कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं हुई है। दोनों देशों के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज 2008 में खेली गई थी।

शाहिद अफरीदी ने भी की युवराज की तरह द्विपक्षीय सीरीज की वकालत

शाहिद अफरीदी ने भी की युवराज की तरह द्विपक्षीय सीरीज की वकालत

युवराज सिंह की तरह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का भी मानना है कि दोनों देशों को ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेलने चाहिये। युवराज और अफरीदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन दोनों फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग में खेलते हैं।

अफरीदी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच श्रृंखला हुई तो यह एशेज से बड़ी श्रृंखला होगी। हमें हालांकि ऐसा मौका नहीं मिलता है। हम लोगों के खेल के प्रति प्यार के बीच में राजनीति को ले आते हैं।'

Story first published: Thursday, February 13, 2020, 7:11 [IST]
Other articles published on Feb 13, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X