तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

श्रीलंका दौरे पर राहुल द्रविड़ होंगे टीम इंडिया के कोच

Rahul Dravid will coach the Indian limited-overs team against Sri Lanka | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। श्रीलंका दौरे के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम के कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ को नियुक्त करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और नेशनल क्रिकेट अकादमी के चीफ राहुल द्रविड़ श्रीलंका दौरे पर जा रही भारतीय टीम के कोच होंगे। श्रीलंका में भारत छह मैचों की सीरीज जुलाई माह में खेलेगा। इससे पहले 2014 में भी राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे के लिए बतौर बल्लेबाजी कोच जुड़ चुके हैं, ऐसे में दूसरी बार बतौर कोच राहुल द्रविड़ टीम के साथ जुड़ेंगे। एनएनआई से बात करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि एनसीए के मुखिया राहुल द्रविड़ टीम के कोच होंगे क्योंकि उस वक्त रवि शास्त्री, भरत अरुण और विक्रम राठौर इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टीम के साथ होंगे।

बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि भारतीय टीम का स्टाफ जुलाई माह में इंग्लैंड के दौरे पर रहेगा, ऐसे में युवा भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छा होगा कि राहुल द्रविड़ टीम के कोच हो। राहुल द्रविड़ पहले ही भारतीय ए टीम के साथ काम कर चुके हैं। ऐसे में युवा खिलाड़ी उनके साथ सहज हैं, लिहाजा यह टीम के हित में होगा। एनसीए की जिम्मेदारी संभालने से पहले राहुल द्रविड़ अंडर-19 टीम के साथ और इंडिया ए टीम के साथ काम कर चुके हैं। भारतीय टीम में मजबूत और पुख्ता युवा खिलाड़ियों को तैयार करने का श्रेय भी राहुल द्रविड़ को जाता है। पिछले कुछ सालों में राहुल द्रविड़ की अगुवाई में युवा खिलाड़ियों ने काफी अच्छा किया है।

इसे भी पढ़ें- भारतीय महिला टीम खेलेगी अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा मुकाबलाइसे भी पढ़ें- भारतीय महिला टीम खेलेगी अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा मुकाबला

बता दें कि भारतीय टीम जुलाई माह में श्रीलंका के दौरे पर होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि टीम का चयन इस माह के अंत में हो सकता है। दरअसल खिलाड़ियों को श्रीलंका दौरे से पहले क्वारेंटीन में जाना होगा ऐसे में मई माह के अंत तक टीम का ऐलान कर दिया जाएगा। श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी। तीन वनडे 13, 16, 19 जुलाई को खेले जाएंगे। जबकि टी-20 मुकाबले 22 से 27 जुलाई के बीच खेले जा सकते हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि किन युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह मिल सकती है।

Story first published: Thursday, May 20, 2021, 12:13 [IST]
Other articles published on May 20, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X