तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

RRvsRCB Match Preview: पहली जीत की तलाश में होगी कोहली-रहाणे में जबरदस्त टक्कर

राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान राॅयल्स की टीम आईपीएल टूर्नामेंट के 14वें मुकाबले के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने होगी। दोनों टीमों को अभी भी जीत की तलाश है।

नई दिल्ली। राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान राॅयल्स की टीम आईपीएल टूर्नामेंट के 14वें मुकाबले के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने होगी। दोनों टीमों को अभी भी जीत की तलाश है। हालत इतनी खराब है कि ये टीमें अपने तीन-तीन मुकाबले खेलने के बावजूद भी अभी तक मैच नहीं जीत सकी हैं। ऐसे में जब इनका सामना होगा तो किसी एक टीम की हार का सिलसिला टूटना तो तय है।

क्या हैं आंकड़े
दोनों टीमों का आईपीएल में अभी तक एक-दूसरे खिलाफ बराबर का ही प्रदर्शन रहा है। दोनों के बीच हुए 17 मैचों में राजस्थान ने 9 तो बेंगलुरू ने 8 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं पिछले सीजन में इनके बीच 2 मैच हुए। हालांकि इन मैचों में राजस्थान ने बेंगुलरू को बुरी तरह से हराया था। लेकिन सवाई मानसिंह स्टेडियम में बेंगलुरू ने राजस्थान को बराबर की टक्कर दी है। यहां 6 मैच हुए जिसमें बेंगलुरू ने तीन अपने नाम किए। ऐसे में अब बेंगलुरू यहां जीत दर्ज कर रिकाॅर्ड और बेहतर करना चाहेगा।

काॅफी विद करण विवादः हार्दिक पांड्या-केएल राहुल पर IPL के बीच आई बड़ी मुसीबतकाॅफी विद करण विवादः हार्दिक पांड्या-केएल राहुल पर IPL के बीच आई बड़ी मुसीबत

बेंगलुरू को एबी डीविलयर्स से उम्मीद होगी जिन्होंने राजस्थान के खिलाफ टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। डीविलियर्स ने 394 रन राजस्थान के खिलाफ बनाए हैं। वहीं राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्ला भी बेंगलुरू के खिलाफ चलता है जो 324 रन बना चुके हैं। रायल्स की टीम अहम लम्हों पर विरोधी टीम पर शिकंजा कसने में नाकाम रही है। तीनों ही मैचों में टीम अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसका फायदा नहीं उठा सकी और किंग्स इलेवन पंजाब, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स तीनों के खिलाफ हार गई। बेंगलुरू में ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो रायल्स को पछाड़ सकते हैं। टीम के पास कप्तान कोहली के अलावा एबी डीविलियर्स, पार्थिव पटेल, मोईन अली और शिमरोन हेटमायर जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं लेकिन इसके बावजूद तीन में से दो मैचों में उसका बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह विफल रहा।

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों री प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू- पार्थिव पटेल (विकेटकीपर, मोइन अली, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, शिम्रोन हेटमेयर, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, शिवम दूबे, प्रियम बर्मन, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

राजस्थान- अजिंक्य रहाणे (c), जोस बटलर (wk), संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गौतम, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी
मैच भारतीय समयानुसार 8 बजे शुरू होगा।

Story first published: Monday, April 1, 2019, 20:41 [IST]
Other articles published on Apr 1, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X