तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

जो गाना था दिल के करीब, उसी को दोहराते हुए धोनी कह दिए क्रिकेट को अलविदा

स्पोर्ट्स डेस्क(नोएडा) आखिरकार महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले ही लिया। क्रिकेट फैंस निराश हैं, क्योंकि वो अभी उनको खेलते हुए देखना चाहते थे, लेकिन धोनी ने 15 अगस्त के दिन शाम साढ़े सात बजे इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो पोस्ट करते हुए संन्यास की घोषणा कर दी। धोनी ने क्रिकेट मैदान पर अपना नाम तो कमाया लेकिन उन्हें गाने गुनगुनाने का भी बेहद शाैक है। ऐसे में उन्होंने फैंस के साथ साझा की गई वीडियो में उस गाने को जोड़ा जो उनके दिल के सबसे करीब है।

धोनी ने 4 मिनट 7 सेकंड का वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने तस्वीरों के जरिए अपने करियर के शुरूआती दाैर से लेकर अंत तक की कुछ यादगार तस्वीरें जोड़ीं। साथ ही अमिताभ बच्चन की फिल्म महानायक का गाना 'मैं पल दो पल का शायर हूं' जोड़ते हुए फैंस को भावुक कर डाला। यह फिल्म 1975 में रिलीज हुई थी। धोनी कई बार इस गाने को गा चुके हैं। यहां तक कि वो आर्मी में समय बीताने के दाैरान भी इस गाने को सैनिकों के सामने गाते हुए दिखे थे।

39 साल की उम्र में धोनी ने जब क्रिकेट में कदम रखा तो तब से ही भारतीय क्रिकेट में चार चांद लग गए। धोनी ने दिसंबर 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला कदम रखा था। तब से लेकर अबतक लगातार भारत के लिए अपना अहम योगदान देते आए हैं। अपने 15 साल के करियर के बीच धोनी टीम के लिए वो काम कर गए जो किसी अन्य टीम के कप्तान के लिए दोहराना आसान नहीं रहने वाला।

IPL 2020 : इस नंबर पर खेलते दिख सकते हैं धोनी, माइकल हसी ने बनाई योजनाIPL 2020 : इस नंबर पर खेलते दिख सकते हैं धोनी, माइकल हसी ने बनाई योजना

रेलवे में कर चुके हैं नौकरी

धोनी बिहार रणजी टीम के लिए खेलते थे और इसी दौरान रेलवे में बतौर टिकट कलेक्टर उनकी नौकरी लग गई। धोनी की पहली पोस्टिंग पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में हुई थी और 2001 से 2003 तक धोनी खड़गपुर के स्टेडियम में क्रिकेट खेला करते थे। दोस्तों के मुताबिक ईमानदारी से अपनी नौकरी करने वाले धोनी जितना ड्यूटी के दौरान लगन से काम करते थे, उतना ही समय क्रिकेट को भी दिया करते थे। धोनी वहां रेलवे की टीम के लिए भी खेला करते थे।

ऐसे मिली थी टीम में जगह

ऐसे मिली थी टीम में जगह

साल 2003-2004 में धोनी को जिंबाब्वे और केन्या दौरे के लिए भारतीय ‘ए' टीम में चुना गया। जिंबाब्वे के खिलाफ उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7 कैच और 4 स्टंपिंग कीं। इस दौरे पर बल्लेबाजी करते हुए धोनी ने 7 मैचों में 362 रन भी बनाए। धोनी के प्रदर्शन को देखते हुए तत्कालीन टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली ने उन्हें टीम में लेने की सलाह दी। 2004 में धोनी को पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली।

दर्ज हैं ये रिकाॅर्ड

दर्ज हैं ये रिकाॅर्ड

- धोनी बताैर कप्तान भारत को आईसीसी विश्व कप की तीनों खिताब दिलाने वाले इकलाैते कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 2007 में टी20 विश्व कप, 2011 में एकदिवसीय विश्व कप और 2013 में चैम्पियन्स ट्राॅफी का खिताब जीता था।

- भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट (60), वनडे (200) और टी20 अंतरराष्ट्रीय (72) में कप्तानी का रिकॉर्ड भी माही के ही नाम है। साथ ही भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट (27) जीतने वाले दूसरे कप्तान हैं। वनडे में 110 और टी20 अंतरराष्ट्रीय 41 मैच बताैर कप्तान टीम को जितवाए

-इसके अलावा धोनी अपने बल्लेबाजी क्रम के साथ लचीले रहे हैं और बल्लेबाजी क्रम में लगभग हर स्थान पर बल्लेबाजी की है। हालांकि अपने करियर के अधिकांश समय उन्होंने नंबर 6 पर बल्लेबाजी की है। एकदिवसीय मैचों में अब तक धोनी ने 125 पारियों में छठे नंबर पर बल्लेबाजी की है और 46.79 की औसत से 4024 रन बनाए हैं। धोनी के नाम वनडे में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है।

Story first published: Saturday, August 15, 2020, 20:39 [IST]
Other articles published on Aug 15, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X