तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

सिडनी टेस्ट : ऋषभ पंत की 'धुआंधार पारी' के लिए BCCI देगी बड़ा इनाम

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी टेस्ट की पहली पारी में पंत की विस्फोटक शतकीय पारी ने एक तरफ जहां कई रिकॉर्ड तोड़े तो वहीं दूसरी ओर अब उनको बतौर बल्लेबाज अगला एडम गिलक्रिस्ट भी बताया जा रहा है। इतना ही नहीं पंत की प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाली ये पारी उन पर धन की भी बारिश कर सकती है। ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बनने वाले पंत पर बीसीसीआई ने अपनी नजरें इनायत की हैं।

खबरों के मुताबिक बीसीसीआई पंत को केंद्रीय अनुबंध में शामिल कर सकता है। पंत फिलहाल मौजूदा वित्तीय वर्ष में इस अनुबंध से बाहर कर दिए गए थे। बता दें कि पंत ने सिडनी में पहली पारी में 159 रनों की पारी खेली थी जिसकी बदौलत भारत ने अपनी पारी के आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाते हुए 7 विकेट पर 622 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इसके चलते भारत ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। इससे पहले टीम इंडिया का सर्वाधिक बड़ा स्कोर 705 रन था जो उसने 2004 में सिडनी में ही बनाया था।

71 सालों में भारत की पहली सीरीज जीत से पहले सिडनी टेस्ट में तीसरे दिन बने 'अनोखे' रिकॉर्ड71 सालों में भारत की पहली सीरीज जीत से पहले सिडनी टेस्ट में तीसरे दिन बने 'अनोखे' रिकॉर्ड

इसके अलावा पंत ने इंग्लैंड दौरे पर भी शतक जड़ा था। ऐसा करने वाले वे तब भी पहले भारतीय विकेटकीपर बने थे। सिडनी में जब पंत ने विस्फोटक पारी खेली उसके बाद पोंटिंग ने उनको दूसरा एडम गिलक्रिस्ट कहा था। जबकि खुद एडम गिलक्रिस्ट ने उनको ऐसा बल्लेबाज बताया था जिसकी बैटिंग देखने के लिए वे पैसे भी खर्च करने की जरूरत हुई तो करेंगे।

पूरी दुनिया में पंत ऐसे केवल दूसरे विकेटकीपर बन गए हैं जिन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा है। उनसे पहले केवल जेफरी डुजोन ने ऐसा किया था। पंत इसके अलावा भारतीय विकेटकीपरों में सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले में अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उनसे ज्यादा रन महेंद्र सिंह धोनी (224 रन) और बुधी कुंदरन (192 रन) ने बनाए हैं। इतना ही नहीं अब पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर करने वाले दूसरे नंबर के विकेटकीपर बन गए हैं। उनसे ज्यादा रन केवल एबी डिविलियर्स ने पर्थ में किए थे। तब उन्होंने कंगारूओं के खिलाफ बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 169 रनों की पारी खेली थी। यह साल 2012 की बात है।

Story first published: Saturday, January 5, 2019, 19:15 [IST]
Other articles published on Jan 5, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X