तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

आस्ट्रेलिया को जितना रोहित-धवन ने ठोका उतना किसी और ने नहीं

By Ashok Kumar Sharma

नई दिल्ली। रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने आस्ट्रेलिया की जितनी पिटाई-कुटाई की है वह हैरतअंगेज है। भारत की इस सलामी जोड़ी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाये हैं। आस्ट्रलिया के पास तेज गेंदबाजों की फौज रहने के बाद भी भारत के इन दो बल्लेबाजों ने सबसे बेहतर खेल दिखाया है। इसके पहले आस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज के डेसमंड हेंस और गोडर्न ग्रिनीज की सलामी जोड़ी ने सबसे अधिक रन बनाये थे। लेकिन अब रोहित -धवन ने इनको पीछे छोड़ दिया है।

आ रहीं थी खून की उल्टियां, लेकिन युवराज बोले- देश को वर्ल्ड कप जिताना हैआ रहीं थी खून की उल्टियां, लेकिन युवराज बोले- देश को वर्ल्ड कप जिताना है

रोहित-धवन की सुपर जोड़ी

रोहित-धवन की सुपर जोड़ी

वनडे में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने मिल कर आस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक कुल 1273 रन बनाये हैं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी ओपनिंग पेयर का ये सबसे अधिक रन है। इसके पहले वेस्टइंडीज के डेसमंड हेंस और गोडर्न ग्रिनीज की जोड़ी ने 1152 रन बनाये थे। भारत की सलामी जोड़ी ने कम मैच खेल कर यह रिकॉर्ड बनाया है। रोहित धवन ने 22 पारियों में 1273 रन बनाये हैं तो हेंस और ग्रिनीज की जोड़ी ने 1152 रन बनाने के लिए 29 पारियां खेली थीं। तीसरे स्थान पर श्रीलंका की सलामी जोड़ी माहेला जयवर्द्धने और कुमार संगकारा की है जिसने 1079 रन बनाये हैं।

रोहित-धवन की 16 वीं शतकीय साझेदारी

रोहित-धवन की 16 वीं शतकीय साझेदारी

रोहित शर्मा और शिखर धवन ने वनडे मौचों में अब तक 16 बार शतकीय साझेदारी की है। भारत के लिए ये दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके अलावा सलामी जोड़ी के रूप में आस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडेन और एडम गिलक्रिस्ट भी वनडे में 16 बार सेंचुरी पार्टनरशिप कर चुके हैं। आस्ट्रेलिया दुनिया की इतनी मजबूत टीम रही है कि उसके खिलाफ विश्वकप के कुल 89 मैचों में केवल तीन सलामी जोड़ी ने ही शतकीय साझेदारी की है। रोहित धवन ने 2019 में 127 रन बनाये। इसके पहले 1992 में इंग्लैंड के ग्राहम गूच और इयान बॉथम ने पहले विकेट के लिए सेंचुरी पार्टनरशिप की थी। फिर 2007 में एबी डिविलियर्स और ग्रीम स्मिथ की सलामी जोड़ी ने ये कारनामा किया था। रोहित शर्मा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे कम वनडे मैचों में 2000 रन बनाये हैं। उन्होंने केवल 37 पारियों में ये करानामा किया है। रोहित ने इस मामले में विव रिचर्ड्स, सचिन तेंदुललकर और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। दूसरी तरफ इंग्लैंड का ओवल मैदान शिखर धवन के लिए बेहद भाग्यशाली साबित हुआ है। उन्होंने एकदिवसीय मैचों की पिछली पांच पारियों में क्रमश: 102, 125, 78, 21 और 117 रन बनाये हैं।

संन्यास के बाद युवराज सिंह ने बताया वो सपना जो रह गया अधूरा

सचिन-गांगुली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ओपनर

सचिन-गांगुली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ओपनर

एकदिवसीय मैचों में सचिन तेंदुलर और सौरभ गांगुली दुनिया के नम्बर एक सलामी बल्लेबाज हैं। उन्होंने पहले विकेट के लिए कुल 21 बार शतकीय साझेदारी कर जो विश्व रिकॉर्ड बनाया है आज भी भी कायम है। सचिन-गांगुली ने पहले विकेट के लिए अधिकतम 258 रनों की पार्टनरशिप की है। दोनों ने 136 पारियों में 49.32 की औसत से 6609 रन बनाये हैं। दूसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट हैं जिन्होंने 114 पारियों में 5372 रन बनाये हैं। इन दोनों ने 16 बार शकतीय साझेदारी की है। तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के हेंस और ग्रिनीज हैं। रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी अभी चौथे स्थान पर कायम है।

Story first published: Monday, June 10, 2019, 17:15 [IST]
Other articles published on Jun 10, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X