तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

मैच के बाद रोहित शर्मा ने टीम प्लान का खुलासा करते हुए की ये बात

मैच के बाद रोहित शर्मा ने टीम के इस प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की। रोहित ने इस दौरान शुरू में संभलकर खेलने की अपनी रणनीति के कारणों का खुलासा किया।

नयी दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा घरेलू सीरीज में भारत का शानदार विजय अभियान जारी है। मंगलवार को हुए टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने 71 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के धमाकेदार शतक की मदद से 20 ओवर्स में दो विकेट खोकर 195 रन बनाए थे जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 124 रन ही बना पाई।

फटाफट क्रिकेट में कोहली की तरह ही भरोसे के पर्याय बन चुके रोहित शर्मा ने 61 गेंद, आठ चौके और सात छक्‍के की मदद से नाबाद 111 रन की पारी खेली थी। उनको मैच का सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने तीन टी20 की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज पर रोहित शर्मा की टीम का कब्‍जा होने के बाद 11 नवंबर को होने वाला तीसरा टी20 मुकाबला अब बस एक खानापूर्ति बनकर रह गया है।

यह भी पढ़े- आखिर क्यों दे डाली विराट ने इस फैन को देश छोड़ने की हिदायत?यह भी पढ़े- आखिर क्यों दे डाली विराट ने इस फैन को देश छोड़ने की हिदायत?

पिच से वाकिफ होना था

मैच के बाद रोहित शर्मा ने टीम के इस प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की। रोहित ने इस दौरान शुरू में संभलकर खेलने की अपनी रणनीति के कारणों का खुलासा करते हुए बताया, चूंकि लखनऊ के अटलबिहारी स्‍टेडियम पर अधिक मैच नहीं खेले गए हैं, इसलिए हम यहां की पिच से वाकिफ होना चाहते थे। एक बार विकेट पर अपने को सेटल करने के बाद हमने शॉट्स खेले। हम जानना चाहते थे कि पिच किस तरह का व्‍यवहार कर रही है।

दिवाली के मौके पर इस जीत पर उन्‍होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि आज मैच देखने आया हर क्रिकेटप्रेमी चेहरे पर मुस्‍कान लेकर वापस घर लौटेगा। वहीं, अपने साथी ओपनर शिखर धवन की तारीफ करते हुए रोहित ने कहा कि धवन का नेचुरल गेम आक्रामक है और वे गेंदबाजों पर दबाव बनाकर खेलने में यकीन रखते हैं। चूंकि कुछ मैचों में वे जल्‍द आउट हो गए थे, इसलिए वे भी सेट होने के लिए कुछ समय लेना चाहते थे। पहले विकेट के लिए की गई शतकीय भागीदारी मैच में निर्णायक रही और इसने जीत के लिए प्‍लेटफॉर्म तैयार किया। बाद में केएल राहुल ने भी अच्‍छा प्रदर्शन किया।

भारतीय गेंदबाजी की तारीफ

इसके अलावा भारत के क्रिकेट में गेंदबाजी में आए शानदार सुधार पर रोहित शर्मा ने बात की। उल्लेखनीय है कि नई युवा तेज गेंदबाजी सनसनी जसप्रीत बुमराह विश्व स्तर के वनडे और टी-20 गेंदबाज के तौर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब साबित हुए हैं। उनके बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा कि जसप्रीत बुमराह हमारे प्रमुख गेंदबाज रहे हैं। हमने वनडे और टी20 में उनका अलग अलग तरह से इस्‍तेमाल किया है। वहीं, खलील भी नई गेंद के साथ अलहदा गेंदबाज बन जाते हैं, इस मैच का प्रदर्शन निश्चित रूप से उनके लिए मनोबल बढ़ाने वाला साबित होगा।

खलील ने जिस तरह से आगे आकर विकेट हासिल किए हैं, वह टीम के लिहाज से अच्‍छा है। इसी बीच लखनऊ के नवीन स्टेडियम इकाना की और यहां के खेलप्रेमियों की भी प्रशंसा करते हुए रोहित ने कहा कि यहां आकर उनको भरपूर समर्थन मिला है और वे उम्मीद करते हैं कि आगे भी ऐसा ही समर्थन मिलता रहेगा।

Story first published: Wednesday, November 7, 2018, 13:23 [IST]
Other articles published on Nov 7, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X