तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

विश्व कप 2019 : शिखर धवन के शतक से बने कई खास रिकाॅर्ड्स, आइए डालें एक नजर

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन का बल्ला रनों की बाैछार करना शुरू हो चुका है। धवन ने फिर से साबित कर दिया कि विदेशी पिचों पर उनके बल्ले पर लगाम लगाना मुश्किल हैं। 'गब्बर' नाम से मशहूर धवन ने आईसीसी विश्व कप के 14वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 109 गेदों में 117 रनों की पारी खेली, जिसमें 16 दनदनाते चाैके शामिल रहे। इस पारी के साथ उन्होंने अपने नाम कई खास रिकाॅर्ड दर्ज किए। आइए डालें उनपर एक नजर-

'हिटमैन' रोहित ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकाॅर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने'हिटमैन' रोहित ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकाॅर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

पोंटिंग-संगकारा के बराबर पहुंचे

पोंटिंग-संगकारा के बराबर पहुंचे

इस शतक के सात ही धवन एक खास मुकाम में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के बराबर पहुंच गए हैं। दरअसल, धवन आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा शतक लगाने के मामले में धवन अब संयुक्‍त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए हैं। यह आईसीसी टूर्नामेंट में 20 पारियों में उनका छठा शतक है। संगकारा और पोटिंग के भी 6-6 शतक हैं। उनसे आगे सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 7-7 शतक लगाए हैं।

ओवल में लगाई शतक की हैट्रिक

ओवल में लगाई शतक की हैट्रिक

धवन ने केनिंगटन ओवल मैदान में तीसरा शतक लगाया है। इस मैदान में वे 5 पारियों में 3 शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं। धवन ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चौथा वनडे शतक लगाया है। विदेश में यह उनका 12वां और इंग्‍लैंड में चौथा शतक है। दिलचस्‍प बात है कि धवन ने 2015 वर्ल्‍ड कप में भी दूसरे मैच में ही शतक लगाया था। उस समय विपक्षी टीम दक्षिण अफ्रीका थी।

ग्लव्स विवाद : धोनी के समर्थन में उतरे गाैतम गंभीर, दिया ये बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी

धवन ने आउट होने से पहले रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी की। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले विकेट के लिए यह दूसरी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। पहले नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और एबी डिविलियर्स हैं। दोनों ने 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 160 रन की साझेदारी की थी।

विश्व कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी ओपनिंग साझेदारी-

160 ग्रीम स्मिथ - एबी डिविलियर्स, बैसेटर 2007

121 शिखर धवन - रोहित शर्मा, ओवल 2019

107 ग्राहम गूच - इयान बॉथम, एससीजी 1992

Story first published: Sunday, June 9, 2019, 19:26 [IST]
Other articles published on Jun 9, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X