तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

शिखर धवन बोले- मैं भी आऊंगा पिक्चर में... मैंने भी आज अच्छा कर दिया

India vs SL 3rd T20I: Shikhar Dhawan’s response on competition with Rohit-Rahul | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली : शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ पुणे में हुए तीसरे व सीरीज के आखिरी मैच में अर्धशतकीय पारी खेल धमाकेदार वापसी कर ली है। धवन ने करीब 4 महीने बाद वापसी की और उन्होंने दूसरे मैच में 32 रन बनाने के बाद आखिरी मैच में 36 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसकी बदाैलत भारत बड़ा स्कोर करने में कामयाब हुआ। धवन की जगह को खतरा है, ऐसा इसलिए क्योंकि केएल राहुल भी बताैर ओपनर बहुत अच्छा खेल दिखा रहे हैं। उन्होंने भी 36 गेंदों में 54 रन ठोके। वहीं रोहित शर्मा पहले से ही दावेदार हैं। ऐसे में सवाल है कि आईसीसी टी20 विश्व कप में काैन सी जोड़ी बताैर ओपनर उतरेगी। इसको लेकर जब धवन से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुकाबला कड़ा है क्योंकि वो खुद अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

B'day Special : जब राहुल द्रविड़ को आया गुस्सा, कहा- इस रिपोर्टर को बाहर निकालोB'day Special : जब राहुल द्रविड़ को आया गुस्सा, कहा- इस रिपोर्टर को बाहर निकालो

पिक्चर अच्छी बन रही है

पिक्चर अच्छी बन रही है

श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीतने के बाद धवन ने कहा, ''तीनों ही खिलाड़ी बहुत शानदार कर रहे हैं। रोहित का पिछला साल अच्छा गया है। राहुल भी पिछले 1-2 महीनों से अच्छा खेल रहे हैं। राहुल शानदार प्लेयर हैं। मुझे बेहद खुशी है कि जिस तरह मैंने और राहुल ने पारी की शुरुआत की। पिछले मैच में मैने अच्छा खेला पर 32 रन बनाकर आउट हो गया था। जब एक बार आप सैट हो जाते हैं तो आपको बड़ी पारी खेलनी होती है। वैसे आज मैं भी आऊंगा पिक्चर में... मैंने भी आज अच्छा कर दिया है। पिक्चर अच्छी बन रही है।''

ओपनिंग सिलेक्शन पर दिया जवाब

ओपनिंग सिलेक्शन पर दिया जवाब

ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे टी20 विश्व कप में क्या धवन-रोहित की जोड़ी उतरेगी, या रोहित-राहुल की। इसपर धवन ने जो बयान दिया वो सबका दिल जीत गया। धवन ने कहा, '' अगर ओपनिंग के सिलेक्शन का सवाल है तो यह मेरी सरदर्दी है। तो मैं इसपर ज्यादा सोचूंगा नहीं, वैसे मैं सोचता ही नहीं हूं क्योंकि मेरे हाथ में वो चीज नहीं है। मेरे हाथ में अच्छा खेलना है, तो मैं उस चीज से बड़ा खुश हूं। संतुष्ट हूं कि दो मौके मिले और दोनों ही मौकों में खुद को मैं सही साबित कर पाया। ''

कोहली का इम्तिहान

कोहली का इम्तिहान

अब तीनों ओपनरों का शानदार फाॅर्म में आने के बाद कप्तान विराट कोहली का इम्तिहान होगा। दिलचस्प रहेगा कि कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में किस जोड़ी को बताैर ओपनर मैदान पर उतारते हैं, जो 14 जनवरी को शुरू होगी। वैसे वनडे क्रिकेट में धवन-रोहित का प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन देखना बाकी है कि क्या यहां राहुल बीच में आकर इस जोड़ी को अलग कर सकते हैं या नहीं

Story first published: Saturday, January 11, 2020, 11:13 [IST]
Other articles published on Jan 11, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X