तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

श्रेयस अय्यर इस क्रिकेटर से सीख रहे हैं लक्ष्य का पीछा करना, किया खुलासा

IND vs NZ 2nd T20I: Shreyas Iyer says learnt how to chase targets from Virat Kohli | Oneindia Hindi

नई दिल्ली। श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर भारत को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। भारत ने न्यूजीलैंज को रविवार हुए दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बनाई। न्यूजीलैंड से मिले 136 रनों के जवाब में जब अय्यर चाैथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने 33 गेंदों में 44 रनों की पारी खेल जीत सुनिश्चित कर दी। अय्यर ने पहले मैच में भी चाैथे नंबर पर आकर नाबाद 58 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई थी। अय्यर ने दूसरे मैच की समाप्ति के बाद बयान देते हुए बताया कि वो लक्ष्य का पीछा करने की कला कप्तान विराट कोहली से सीख रहे हैं।

अय्यर ने कहा, "मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि आपके पास एक उचित विचार है कि आप कितने रन का पीछा करने जा रहे हैं और किस रन-रेट पर आपको उनका पीछा करना है। विराट कोहली जब बल्लेबाजी करने जाता है और जिस तरह से वह अपनी पारी की योजना बनाते हैं, वह इसका सही उदाहरण है । मैं व्यक्तिगत रूप से उनसे बहुत कुछ सीखता हूं, जिस तरह से वह आउट हुए और उन्होंने खेल को खत्म करने की कोशिश की। यही उनके बारे में सबसे अच्छी बात है।"

वह रोहित शर्मा से भी काफी कुछ सीख लेते हैं। उन्होंने कहा, ''मैं रोहित शर्मा से भी सीख लेता हूं, जब भी उन्हें मौका दिया जाता है, वह इसका अच्छा इस्तेमाल करते हैं। टीम के ये सभी बेहतरीन खिलाड़ी हम जैसे युवाओं के लिए सचमुच काफी अच्छा उदाहरण पेश करते हैं।

अय्यर ने कहा, ''उनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है और मैं जब भी मौका मिलता है, मैं ऐसा करने की कोशिश करता हूं। मुझे लगता है कि मुझे नाबाद रहना पड़ेगा और इससे मुझे क्रीज पर गेंदबाज से निपटने में मदद मिलती है और जब समय आता है तो मैं उन पर हावी हो जाता हूं। जब आप लक्ष्य का पीछा करते हो तो आप इसी तरह अपनी पारी आगे बढ़ाते हो।

Story first published: Monday, January 27, 2020, 11:53 [IST]
Other articles published on Jan 27, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X