तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

स्मृति मंधाना बनीं T-20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर

Smriti Mandhana scores fastest T20I fifty by Indian woman| वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच हार गई हो लेकिन ओपनर स्मृति मंधाना अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई है। मंधाना ने वेलिंग्टन में 7 चाैकों और 3 छक्कों की मदद से 34 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली। इस दाैरान उन्होंने अपना अर्धशतक महज 24 गेंदों में पूरा किया।

अपने रिकाॅर्ड में किया सुधार
इससे पहले मंधाना के नाम ही भारत की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकाॅर्ड था। उन्होंने पिछले साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। महिला क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक की बात करें तो वो न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन के बल्ले से निकला है। सोफी ने 2005 में भारत के खिलाफ 18 गेंदों पर हाफ सेंचुरी बनाई थी। वहीं। ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली और डिवाइन 21 गेंदों पर हाफ सेंचुरी के साथ संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं।

भारत की तरफ से निकले 5 तेज अर्धशतक-
स्मृति मंधाना- 24 गेंदें, न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 में
स्मृति मंधाना- 25 गेंदें, इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में
हरमनप्रीत काैर- 29 गेंदें, श्रीलंका के खिलाफ 2018 में
स्मृति मंधाना- 30 गेंदें, आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2019 में
स्मृति मंधाना- 31 गेंदें, आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 में

मंधाना की पारी पर फिरा पानी
निराश कर देने वाली बात यह रही की मंधाना की रिकाॅर्ड पारी पर हार के साथ पारी फिर गया। न्यूजीलैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 4 विकेट खोकर 160 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में भारत को पहले ही ओवर में प्रिया पूनिया(4) के रूप में पहला झटका लगा लेकिन दूसके विकेट के लिए मंधाना और जेमिमाह रॉड्रिक्स(39) ने पारी संभाल जीत की ओर कदम बढ़ाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की। इन दोनों के पवेलियन लाैट जाने के बाद मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया और देखते ही देखते पूरी टीम 136 रनों पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड ने 23 रन से मुकाबला जीतकर सीरीज में 1 -0 की बढ़त बना ली है।

Story first published: Wednesday, February 6, 2019, 15:06 [IST]
Other articles published on Feb 6, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X