तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

आज ही के दिन सौरव गांगुली ने विश्व कप में रचा था इतिहास, बने थे पहले भारतीय खिलाड़ी

नई दिल्ली। क्रिकेट फैन्स के दिलों में जितना प्यार भारतीय टीम के 2011 विश्व कप के विजयी अभियान को मिला है उतना ही प्यार सौरव गांगुली की कप्तानी वाली 2003 विश्व कप की भारतीय टीम को भी मिला। 1983 विश्व कप के बाद पहली बार भारतीय टीम किसी आईसीसी के इस महामुकाबले में चैंपियन बनने के करीब था। इस अभियान के आखिरी पड़ाव में पहुंचने से पहले भारतीय टीम को केन्या के खिलाफ 20 मार्च 2003 को सेमीफाइनल मैच में उतरना था जिसमें कप्तान सौरव गांगुली ने आज ही के दिन ऐतिहासिक पारी खेल भारत को जीत दिलाई थी।

और पढ़ें: विराट कोहली-बाबर आजम से ज्यादा महान खिलाड़ी बन सकता है यह पाकिस्तानी प्लेयर: रमीज रजा

इस मैच में शतक लगाने के साथ ही सौरव गांगुली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था, वह विश्व कप अभियान के किसी नॉकआउट गेम में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। सौरव गांगुली ने इस मैच में केन्या के खिलाफ नाबाद 111 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी और भारत दूसरी बार विश्व कप फाइनल में पहुंचा था।

और पढ़ें: 'नहीं बन सकता सहवाग-वॉर्नर', पुजारा ने कोहली के स्लो स्ट्राइक रेट कमेंट पर दिया जवाब

सचिन तेंदुलकर के साथ की मजबूत शुरुआत

सचिन तेंदुलकर के साथ की मजबूत शुरुआत

साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे इस विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में सौरव गांगुली ने डरहम के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने पारी की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की।

सहवाग ने 56 गेंद में 3 चौकों की मदद से 33 रन बनाये और भारत का पहला विकेट गिरा। इसके बाद सचिन और गांगुली ने मिलकर टीम को संभाला और 200 के करीब ले गए। सचिन 101 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 83 रन बनाए।

ऐसी थी सौरव गांगुली की शानदार पारी, बना रिकॉर्ड

ऐसी थी सौरव गांगुली की शानदार पारी, बना रिकॉर्ड

जहां एक ओर सचिन तेंदुलकर शतक लगाने से चूक गये तो वहीं सौरव गांगुली जबरदस्त तरीके से रन बना सकते हैं। सौरव गांगुली ने इस मैच में 114 गेंद खेलकर नाबाद 111 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाये और 4 विकेट के नुकसान पर 270 रनों का पहाड़ खड़ा किया।

इसके जवाब में केन्या की टीम 179 रनों पर सिमट गई। उसके लिए सबसे अधिक स्टीव टिकोलो ने 56 रन बनाए थे। भारत के लिए सबसे अधिक जहीर खान ने 3, आशिष नेहरा और सचिन तेंदुलकर ने दो-दो विकेट झटके थे।

रोहित शर्मा ने की सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी

रोहित शर्मा ने की सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी

इस मैच में शतक लगाने के साथ ही सौरव गांगुली ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह भारत के लिये किसी विश्व कप नॉकआउट गेम में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनें। इस लिस्ट में सौरव गांगुली का नाम अकेले 12 साल तक छाया रहा जिसे रोहित शर्मा ने 2015 के विश्व कप में 19 मार्च को खेले गए क्वॉर्टर फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 137 रन की पारी खेलकर अपना नाम भी इस लिस्ट में दर्ज कराया।

हालांकि इसमें सबसे अजीब बात यह रही कि जब भी नॉकआउट गेम्स में भारतीय खिलाड़ी शतक लगाते हैं तो वह दोनों बार विश्व कप जीतने में असफल रहा और दोनों बार ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी।

Story first published: Saturday, March 21, 2020, 14:10 [IST]
Other articles published on Mar 21, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X