तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

SA vs PAK: बेकार गया फखर जमान का शतक, हार के बावजूद तोड़ा धोनी-कोहली का रिकॉर्ड

SA vs PAK
Photo Credit: Twitter

South Africa vs Pakistan 2nd ODI Fakhar zaman record: नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज जोहान्सबर्ग के मैदान पर खेला गया जहां पर एक बार फिर से दर्शकों को एक बेहद रोमांचक मैच देखने को मिला। पहले वनडे मैच में आखिरी गेंद पर जीत हासिल करने वाली पाकिस्तान की टीम आज दूसरे मैच में भी जीत हासिल करती नजर आ रही थी लेकिन आखिरी ओवर में मैच पलट गया और साउथ अफ्रीका की टीम ने आखिर में 17 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। सीरीज का आखिरी मैच फाइनल की तरह होगा जिसे जीतने वाली टीम सीरीज भी अपने नाम करेगी।

और पढ़ें: IPL 2021: माइकल हसी ने बताया किस खिलाड़ी के दम पर CSK जीतेगी अपना चौथा खिताब

सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीकी टीम ने क्विंटन डिकॉक (80), टेंबा बावुमा (92), रॉस वैन डार दुसैं (60) और डेविड मिलर (50) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर निर्धारित 50 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 341 रनों का स्कोर खड़ा किया और पाकिस्तान की टीम के सामने जीत के लिये 342 रनों का लक्ष्य रखा।

और पढ़ें: IPL 2021: श्रीवत्स गोस्वामी ने खोला सनराईजर्स हैदराबाद की सफलता का राज, बताया- क्यों है इतनी कामयाब

खराब शुरुआत के बावजूद फखर जमान ने पारी को संभाला

खराब शुरुआत के बावजूद फखर जमान ने पारी को संभाला

वहीं रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसने महज 7 रन पर इमाम उल हक के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया। इसके बाद सलामी बल्लेबाज फखर जमान (193) ने कप्तान बाबर आजम के साथ दूसरे विकेट के लिये 64 रनों की साझेदारी की। तभी एनरिच नॉर्खिया ने एक ही ओवर में 2 विकेट (बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान) हासिल कर अपनी टीम की वापसी कराई।

हाल यह रहा कि पाकिस्तान की टीम ने 120 रन के स्कोर पर अपने 6 विकेट खो दिये थे, यहां से ऐसा लग रहा था मानो साउथ अफ्रीकी टीम अब इस मैच को जीत जायगी। हालांकि दूसरे पर खड़े सलामी बल्लेबाज फखर जमान रन बनाने में लगे हुए थे। उन्होंने आसिफ अली (19), फहीम अशरफ (11) और शाहीन अफरीदी (5) के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां कर मैच को और गहराई तक ले गये और दोबारा से अपनी टीम की मैच में वापसी कराई।

फखर ने तोड़ा धोनी, कोहली का रिकॉर्ड

फखर ने तोड़ा धोनी, कोहली का रिकॉर्ड

हालांकि आखिरी ओवर में फखर जमान 193 रन के स्कोर पर रन आउट हो गये, जिसके चलते पाकिस्तान की टीम रनों का पीछा नहीं कर पाई और 17 रनों से मैच को हार गई। बावजूद इसके फखर जमान ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये हैं। फखर जमान वनडे क्रिकेट में रनों का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। उन्होंने इस मामले में शेन वॉटसन का रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया जिन्होंने साल 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर के मैदान पर नाबाद 185 रन बनाने का काम किया था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी हैं जिन्होंने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ रनों का पीछा करते हुए नाबाद 183 रनों की पारी खेली थी जबकि चौथे नंबर पर कप्तान विराट कोहली हैं। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मीरपुर के मैदान पर साल 2012 में 183 रन बनाये थे।

इस मामले में गप्टिल को पीछे छोड़ बने नंंबर 1

इस मामले में गप्टिल को पीछे छोड़ बने नंंबर 1

इसके अलावा फखर जमान साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर किसी विपक्षी टीम की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गये हैं। उन्होंने इस मामले में कीवी टीम के मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ने का काम किया जिन्होंने 2017 में हैमिल्टन के मैदान पर नाबाद 180 रनों की पारी खेली थी। इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर का नाम काबिज है, जिन्होंने 173 रनों की पारी खेली थी।

डुप्लेसिस का रिकॉर्ड भी किया धराशायी

डुप्लेसिस का रिकॉर्ड भी किया धराशायी

वहीं साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी फखर जमान का नाम सबसे ऊपर आ गया है। उन्होंने इस मामले में फाफ डुप्लेसिस को पीछे छोड़ने का काम किया जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2017 में 185 रनों की पारी खेली थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 178 रनों की पारी खेलने वाले क्विंटन डिकॉक इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर काबिज हैं।

Story first published: Thursday, April 8, 2021, 15:27 [IST]
Other articles published on Apr 8, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X