तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

3 साल बाद सुरेश रैना की हुई वनडे टीम में वापसी, इंग्लैंड दौरे के लिए रायडू की जगह मिला मौका

नई दिल्ली। भारतीय धुरंधर बल्लेबाज सुरेश रैना की वनडे टीम में वापसी हो गई है। पिछले काफी समय से 50 ओवर के इस खेल में वापसी की राह देख रहे सुरेश रैना अब इंग्लैंड में भारतीय वनडे टीम का हिस्सा होंगे। सुरेश रैना को अंबाती रायडू की जगह टीम में शामिल किया गया है। दरअसल अंबाती रायडू को आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए वनडे टीम में चुना गया था लेकिन वे यो-यो टेस्ट में फेल हो गए जिसके बाद बीसीसीआई ने उनकी जगह सुरेश रैना को टीम में शामिल किया है।

आपको बता दें कि सुरेश रैना ने आखिरी बार वनडे मैच 25 अक्टूबर, 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुंबई में खेला था। हालांकि उन्हें दो साल बाद टी20 टीम में तो जगह मिल गई लेकिन वे वनडे टीम में जगह बनाने के लिए काफी समय से मेहनत कर रहे थे। रैना अपनी फिटनेस का भी खासा ध्यान रख रहे थे जिसका नतीजा उन्हें मिला। रैना ने अब तक 223 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 35.46 के औसत से 5568 रन बनाए हैं। रैना के नाम वनडे में 5 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं।

बीसीसीआई ने शनिवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि शुक्रवार, 15 जून, 2018 को एनसीए, बेंगलुरु में आयोजित अपने फिटनेस टेस्ट में फेल होने के बाद रायडू की जगह रैना को इंग्लैंड के लिए भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया है।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय वनडे टीमः विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सुरेश रैना, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार , जसप्रित बुमराह, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव।

Story first published: Saturday, June 16, 2018, 21:15 [IST]
Other articles published on Jun 16, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X