तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

सिडनी टेस्ट : 'मैराथन मैन' चेतेश्वर पुजारा के 18वें शतक से बने ये 4 बड़े रिकॉर्ड

इस पारी के दौरान कई तेज गेंदें पुजारा के हेलमेट और कंधे पर भी लगी लेकिन उनका ध्यान चंद पल के लिए भी नहीं भटका।

India Vs Australia 4th Test: Cheteshwar Pujara claims many records with his century |वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली : चेतेश्वर पुजारा, भारतीय टेस्ट क्रिकेट का एक ऐसा नाम हैं जिन्होंने अब तक खेले 67 टेस्ट में कई ऐसी पारियां खेली हैं जिसे टेस्ट क्रिकेट का प्रशंसक शुकून से बैठकर कई बार देख सकता है। सिडनी टेस्ट के पहले दिन भी उन्होंने एक ऐसी ही शतकीय पारी खेली जिसके बाद क्रिकेट विश्लेषक और फैंस उनके मुरीद हो गए हैं। महज 10 रन पर टीम इंडिया को लोकेश राहुल के रूप में पहला झटका लगा और उसके बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए पुजारा ने न सिर्फ भारतीय पारी को संभाली बल्कि टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इस पारी के दौरान कई तेज गेंदें पुजारा के हेलमेट और कंधे पर भी लगी लेकिन उनका ध्यान चंद पल के लिए भी नहीं भटका। वो अपने लक्ष्य से नहीं डिगे और एक बौद्ध भिक्षुक की तरह पिच पर ऐसा ध्यान लगाया जैसे वो दुनिया से बिल्कुल अलग जोन में थे और जैसे ही शतक बनाया ठीक उसी समय ड्रेसिंग रूम में विराट की तालियां इस बात का साक्ष्य थी कि उन्होंने टीम के लिए एक बेस्ट पारी खेली है। जानिए नए साल के तीसरे दिन ही टेस्ट क्रिकेट में साल का पहला शतक लगाने वाले पुजारा ने कौन-कौन से 4 रिकॉर्ड अपने नाम किए।

2019 में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज

2019 में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इस श्रृंखला में टेस्ट के नंबर-1 बल्लेबाज विराट कोहली के खिलाफ दुनियाभर की प्लानिंग की थी लेकिन ऐसा लगता है कि चेतेश्वर पुजारा परीक्षा के उस सवाल की तरह हैं जो ऑस्ट्रेलियाई खेमे के लिए सिलेबस से बाहर के सवाल हैं। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पुजारा ने तीसरी मैराथन पारी खेली। एडिलेड और मेलबर्न में दो शानदार शतकीय पारी खेल चुके पुजारा ने साल 2019 की शानदार शुरूआत की। साल 2019 में टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले वो पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। साल 2019 में ODI का पहला शतक न्यूजीलैंड के तूफानी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने जड़ा। उन्होंने बुद्धवार को श्रीलंका के खिलाफ 139 गेंदों में 138 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 11 चौके और 5 छक्के शामिल हैं।

एक सीरीज में सबसे अधिक रन

एक सीरीज में सबसे अधिक रन

टेस्ट क्रिकेट में लंबे अरसे तक नंबर-3 का मतलब राहुल द्रविड़ होते थे। उनकी तरह ही शांत स्वभाव वाले पुजारा ने कमोबेश टीम इंडिया में द्रविड़ के संन्यास के बाद रिक्त हुए जगह को भरने में जुटे हैं और इस दौरान टीम को कई बार उन्होंने मंझधार से निकाला है। पुजारा ने मौजूदा श्रृंखला में किसी भी टेस्ट सीरीज में अपने करियर का सर्वाधिक रन बनाया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में पहले दिन का मैच खत्म होने तक 4 मैच की 7 पारियों में 458 रन बना लिए हैं। उन्होंने 76.33 की औसत और 40.35 के स्ट्राइक रेट से यह रन अपने नाम किए हैं। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 44 चौके और 2 छक्के भी जड़े हैं। इससे पहले उन्होंने साल 2012/13 में इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक 438 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया में पहले दिन किसके कितने रन

ऑस्ट्रेलिया में पहले दिन किसके कितने रन

ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टेस्ट मैच के पहले दिन सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में भी पुजारा ने अपनी जगह बना ली है। इस सूची में वीरेंद्र सहवाग पहले नंबर पर हैं जिन्होंने साल 2003 में 195 रन बनाए थे। मुरली विजय ने गाबा में साल 2014 में 144 और सुनील गावस्कर ने साल 1986 में 132 रन बनाए थे। इस सूची में पुजारा चौथे नंबर पर काबिज हो गए हैं और उन्होंने सिडनी टेस्ट में 250 गेंदों में 130 रनों की नाबाद पारी खेली है। तेंदुलकर इस सूची में पांचवें नंबर पर हैं उन्होंने साल 2008 में पहले दिन 124 रन बनाए थे वहीं पुजारा ने (इसी सीरीज) साल 2018 में एडिलेड टेस्ट के पहले दिन 123 रनों की पारी खेली थी।18वें शतक जड़ने के बाद इस एलिट क्लब में शामिल हुए पुजारा

18वें शतक जड़ने के बाद इस एलिट क्लब में शामिल हुए पुजारा

'मैराथन मैन' हैं पुजारा

'मैराथन मैन' हैं पुजारा

चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया का 'मैराथन मैन' कहा जाता है और वो इसे मौका मिलने पर कई बार साबित भी कर चुके हैं। पुजारा के पिता भी एक रणजी क्रिकेटर रहे हैं और उन्होंने एक बार साक्षात्कार में कहा था कि "मैं अपने बेटे को 5 दिनों तक भी टेस्ट में बल्लेबाजी करते देख सकता हूँ"। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा ने तीन धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने इस श्रृंखला में सबसे अधिक रन बनाए हैं और इन रनों को बनाने के लिए वो तीसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिसने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किसी श्रृंखला में सबसे अधिक गेंदें खेली हो। इस मामले में नंबर-3 के पर्याय कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने साल 2003-04 में 1203 गेंदें खेली थी, विजय हजारे ने साल 1947-48 में 1192 गेंदें खेली थी और पुजारा ने अब तक के खेल में 1135* गेंदों का सामना किया है। विराट कोहली इस सूची में चौथे नंबर पर हैं उन्होंने साल 2013-14 में 1093 गेंदें खेली थी और सुनील गावस्कर ने साल 1977-78 में 1032 गेंदों का सामना किया था।

ALSO READ: रमाकांत आचरेकर, जिन्होंने सचिन को कभी Well Played नहीं कहा

Story first published: Thursday, January 3, 2019, 15:15 [IST]
Other articles published on Jan 3, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X