तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ये 6 खिलाड़ी जिनका करियर संन्यास की घोषणा के बगैर खत्म हुआ!

नई दिल्ली। टीम इंडिया में कई स्टार खिलाड़ियों ने समय के साथ टीम में अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की, लंबे समय तक टीम का हिस्सा रहे और कई बार टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लेकिन जिस तरह से क्रिकेट का स्वरूप लगातार बदलता रहा और युवा खिलाड़ियों ने टीम में अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की उसने इन खिलाड़ियों को टीम से दूर कर दिया है। यूं तो कहने को यह खिलाड़ी अभी भी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और टीम में अपनी जहग बनाने का मौका ढूंढते रहते हैं, लेकिन समय के साथ इन खिलाड़ियों के लिए अब यह काफी मुश्किल का सबब बन गया है। हालांकि इन खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा नही की है, लेकिन इनका अंतरराष्ट्रीय करियर तकरबीन खत्म है।

हरभजन सिंह

हरभजन सिंह

स्टीव वॉ की अगुवाई में 2001 में ऑस्ट्रेलिया के विजय रथ को टीम इंडिया के ने रोका था जिसमें हरभजन सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी। 37 वर्षीय भज्जी ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास नहीं लिया है लेकिन टीम इंडिया मे दोबारा वापसी उनके लिए काफी मुश्किल होती जा रही है। उन्होंने आखिरी वनडे 25 अक्टूबर 2015 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जबकि आखिरी टेस्ट 10 जून 2015 को खेला था। हालांकि आखिरी टी-20 उन्होंने 4 मार्च 2016 को खेला था। लेकिन उसके बाद से वह टीम में वापसी नहीं कर सके हैं। भज्जी ने कुल 103 टेस्ट मैच, 236 वनडे मैच खेले हैं, वनडे में उनके नाम 269 विकेट तो टेस्ट में उनके नाम 417 विकेट हैं।

गौतम गंभीर

गौतम गंभीर

टीम इंडिया के बड़ी-बड़ी पारियां खेलने वाले गौतम गंभीर टीम का अहम हिस्सा रहे हैं, उन्होंने भारतीय टीम के लिए कुल 149 वनडै मैच और 58 टेस्ट मैच खेले हैं, जबकि 37 टी-20 मैच भी खेले हैं। एक तरफ जहां उन्हों वनडे में 11 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं तो टेस्ट में 9 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं। लेकिन इतने शानदार आंकड़ों के बावजूद भी गंभीर को 27 नवंबर 2013 के बाद टीम में जगह नहीं मिली है, उन्होंने आखिरी वनडे इंग्लैंड के खिलाफ 2013 में खेला था, जबकि टेस्ट में उन्हें आखिरी मौका 9 नवंबर 2016 को इंग्लैंड के खिलाफ मिला था।

 युवराज सिंह

युवराज सिंह

2011 विश्व कप के दौरान कैंसर से जूझ रहे युवराज सिंह ने टीम इंडिया को विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। 35 वर्षीय युवी अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन पिछले कुछ वर्षो से वह टीम में अपनी वापसी की लगातार कोशिश कर रहे हैं। युवी ने 40 टेस्ट मैच, 304 ओडीई और 58 टी-20 मैच खेले हैं। लेकिन आखिरी टेस्ट मैच उन्होंने 9 दिसंबर 2012 को खेला था, जबकि आखिरी टी-20 फरवरी 2017 में खेला था। हालांकि वेस्टइंडीज दौरे के लिए युवराज सिंह को मौका मिला था और इसी वर्ष जून माह में वह टीम का हिस्सा थे लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सके थे, जिसके बाद से वह टीम से बाहर हैं।

इरफान पठान

इरफान पठान

टीम इंडिया में 2002 में अपनी जगह बनाने वाले इरफान पठान ने टीम के लिए शानदार तेज गेंदबाजी की भूमिका निभाई है। लेकिन पिछले काफी समय से वह टीम से बाहर हैं। उन्होंने आखिरी ववडे अगस्त 2012 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जबकि आखिरी टेस्ट मैच उन्होंने अप्रैल 2008 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था, वहीं आखिरी टी-20 मैच उन्होंने 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। पठान ने कुल 29 टेस्ट मैच, 120 वनडे मैच और 24 टी-20 मैच खेले हैं। बहरहाल वह अभी भी टीम में वापसी की उम्मीद बनाए हुए हैं।

 पार्थिव पटेल

पार्थिव पटेल

महज 17 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए खेलने वाले पार्थिव पटेल लंबे समय तक टीम इंडिया से बाहर रहे, हालांकि पिछले वर्ष इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका मिला था, लेकिन इस सीरीज के बाद एक बार फिर से वह टीम से बाहर हो गए, वहीं आखिरी वनडे उन्होंने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जबकि आखिरी टी-20 मैच उन्होंने 2012 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। 32 वर्षीय पार्थिव पटेल ने कुल 23 टेस्ट, 38 ओडीआई और 2 टी-20 मैच खेले हैं।

मुनाफ पटेल

मुनाफ पटेल

टीम इंडिया के तेज गंदबाजों की लिस्ट में मुनाफ पटेल का नाम भी शामिल हैं, वह 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार गेंद फेंकने की कूबत रखते हैं, लेकिन अब वह टीम में वापसी के लिए जूझ रहे हैं। मुनाफ ने आखिरी टेस्ट 2009, आखिरी वनडे 2011 में और आखिरी टी-20 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। मुनाफ ने कुल 13 टेस्ट मैच, 70 वनडे मैच खेले हैं। मुनाफ ने वनडे में कुल 35 विकेट, वनडे में 86 विकेट लिए हैं। वह अभी तक रिटायर नहीं हुए हैं और टीम में अपनी जगह बनाने में लगे हुए हैं ।

इसे भी पढ़ें- Ind vs NZ: माही की चालाकी ने निभाया भारत की जीत में अहम रोल, बुमराह ने दिया साथ, देखिए Video

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:21 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X