तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

लॉकडाउन में पाकिस्तान को सपोर्ट करना इन क्रिकेटरों को पड़ा भारी, खूब दिखा भारतीय फैंस का गुस्सा

स्पोर्ट्स डेस्क(नोएडा) माैजूदा समय लगभग 212 देश कोरोनावायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। यह वायरस ऐसा भयंकर रूप धारण कर चुका है कि दुनिया रूकने पर मजबूर हो गई। लोग सड़कों पर उतरने से भी डर रहे हैं। कई देशों में लाॅकडाउन करने का फैसला लिया गया है। लोगों को अपना जीवन बचाने के लिए बंद कमरे में रहना पड़ रहा है। इस महामारी के कारण दुनिया तो थमी लेकिन आर्थिक स्थिति भी बहुत गड़बड़ा गई। आयात-निर्यात में बाधा उत्पन्न होने के कई देश ऐसी स्थिति में हैं कि वो लोगों को सुरक्षा देने के लिए भी पैसों की कमी झेल रहा है। इन्हीं में एक देश है पाकिस्तान...जी हां हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में 17,439 लोग इस संक्रमण वायरस का शिकार हुए हैं। लोगों को घरों तक सुविधा देने में फिलहाल इमरान खान की सरकार के हाथ-पांव फूले हुए हैं। ऐसे में उनकी सरकार समेत पाकिस्तानी क्रिकेटर भी अपने देश की आर्थिक सहायता के लिए बाहरी देशों से मजबूर हुए हैं। बात भारत तक जा पहुंची। भारत में लाॅकडाउन है लेकिन इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर ने भारत के जरिए सहायता पाने का सपना देखा। अख्तर ने मैच भारत-पाक मैच करवाने का प्रस्ताव रखा तो वहीं अफरीदी ने अपनी फाउंडेशन के जरिए फंड जुटाने के लिए भारतीय क्रिकेटरों से अनुरोध किया। युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने अफरीदी फाउंडेशन को सपोर्ट करने का फैसला लिया। भज्जी और युवराज ने कितना दान अफरीदी फाउंडेशन को किया, इसकी तो जानकारी नहीं मिली, लेकिन जब दोनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की आर्थिक मदद के लिए भारतीय फैंस से गुहार लगाने लगे तो मामला गड़बड़ा गया। भारतीय क्रिकेटरों को उल्टा फैंस से ही खरी-खोटी सुनना पड़ गई।

उमर अकमल को बड़े भाई से मिली सलाह, बोले- कोहली, धोनी और सचिन से कुछ सीखोउमर अकमल को बड़े भाई से मिली सलाह, बोले- कोहली, धोनी और सचिन से कुछ सीखो

युवराज को तो कईयों ने कर दिया ब्लाॅक
ये कोरोना वायरस का कहर जिंदगी में किसी को भूलने वाला नहीं। लेकिन युवराज को इसलिए ज्यादा याद आएगा कि उन्होंने अफरीदी फाउंडेशन को सपोर्ट किया तो फैंस भड़क उठे। युवराज ने 31 मार्च को वीडियो शेयर करते हुए अफरीदी की सहायता करने की बात कही थी। उन्होंने वीडियो के जरिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफरीदी फाउंडेशन में दान कीजिए। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा ताकि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए यह पैसा काम आए। युवराज ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''यह काफी मुश्किल समय है। यह समय है जब हम एक दूसरे के साथ आएं खासकर उनके जिनको जरूरत है। अपना फर्ज निभाते हैं। मैं शाहिद अफरीदी और एसएएफ संस्था का समर्थन करता हूं। कृपया DonateKarona.Com पर दान दीजिए।घर में रहिए।''

युवराज ने फिर यूं किया बचाव

युवराज ने फिर यूं किया बचाव

युवराज का यह ट्वीट देख फैंस आग-बबूला हो गए। कुछ लोगों ने उनको ब्लॉक कर स्क्रीनशॉट शेयर किया तो कुछ ने अफरीदी को भारत का सबसे बड़ा दुश्मन बताया। कुछ लोगों ने ट्विटर पर अफरीदी का वो वीडियो शेयर कर युवराज को शर्म दिलाने का प्रयास किया जिसमें अफरीदी ने एक टीवी शो में कहा था कि जब उन्होंने अपनी बेटी को आरती करते हुए देखा तो उन्होंने गुस्से में आकर टीवी तोड़ दिया था। सोशल मीडिया पर लोगों का बुरा रिएक्शन देख युवराज मुश्किल में पड़ गए। जब उन्होंने देखा कि अफरीदी फाउंडेशन की मदद के लिए गुहार लगाने पर उन्हें भारतीयों से लताड़ पड़ रही है तो उन्होंने फिर आकर सफाई देते हुए यह कहा कि वो भारतीय ही हैं। उन्होंने फिर अपने इरादे के बारे में कहा- मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। मैं एक भारतीय हूं और मैं हमेशा भारतीय ही रहूंगा और हमेशा मानवता की भलाई के लिए खड़ा रहूंगा।

मामला बढ़ा तो अफरीदी ने भी आलोचकों से मांगा जवाब

युवराज की आलोचना हुई तो फिर अफरीदी खुद आगे आकर आलोचकों से सवाल कर बैठे। उनका जो सवाल था वो लाजमी भी था। उन्होंने सवाल किया कि जब मैं कनाडा में था, तो मैंने युवराज सिंह की संस्था के प्रति सर्मथन दिखाया था और 10,000 डॉलर का दान भी दिया था। पाकिस्तान में सब लोगों ने मेरा समर्थन किया था और किसी ने भी ये नहीं कहा कि तुमने दान क्यों दिया, तुम भारत का समर्थन क्यों कर रहे हो।

केविन पीटरसन

केविन पीटरसन

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने 13 अप्रैल को वीडियो जारी करते हुए एक ट्वीट किया और फैंस से पाकिस्तान की सहायता करने के लिए गुहार लगाई। पीटरसन की फैन फोलोविंग भारत में भी कम नहीं ही है। ऐसे में जिन लोगों ने पीटरसन का ये वीडियो देखा तो वह भड़क गए। फैन्स ने उनको ट्रोल करने की कोशिश की और उनको देश से बैन करने की मांग की।

एक यूजर ने लिखा- बीसीसीआई इनको तुरंत बैन किया जाए. इनके सारे कॉन्ट्रैक्ट खत्म किए जाएं। वो जिस देश के लिए मदद मांग रहे हैं, वो रोज हमारे देश के जवानों को मार रहे हैं। वो रोज सीजफायर का उल्लंघन कर रहे हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- आप जिस देश के लिए मदद मांग रहे हैं वो उन पैसों से बम बनाएंगे न कि किसी की मदद करेंगे। तीसरे यूजर ने लिखा, ''ये इन पैसों से बम बनाएंगे न कि वैंटिलेटर।

हरभजन सिंह

हरभजन सिंह

युवराज तो पाकिस्तान की सपोर्ट करने में फंसे ही लेकिन उनके साथ क्रिकेट खेल चुके स्पिनर हरभजन सिंह भी ऐसे ही फैंस के गुस्से का शिकार हुए। पाकिस्तान में कोरोना पीड़ितों की मदद की अपील करने के लिए हरभजन भी आगे आए। हरभजन ने #DonateKaroNa हैशटैग के साथ अफरीदी के फंड रेजिंग कैम्पेन का समर्थन किया था। कई लोगों ने इस पर नाराजगी जताई थी। फिर हरभजन ने भी आलोचना होने के बाद एक ट्वीट किया और कहा कि वो मानवता के लिए ऐसा कर रहे हैं। हरभजन ने कहा था- कोई धर्म नहीं, कोई जाति नहीं, केवल मानवता.. सुरक्षित रहें, घर पर रहें। प्यार फैलाएं, नफरत या वायरस नहीं.. हर किसी के लिए प्रार्थना करें.. वाहेगुरु सभी को आशीर्वाद दें।

यहां तक कि हरभजन का बचाव करने के लिए उनकी पत्नी गीता बसरा भी आगे आई थीं और उन्होंने आलोचनाओं को करारा जवाब भी दिया। गीता ने कहा कि हरभजन जानते हैं कि उनके लिए देश की क्या अहमियत है और वह उनके एक ऐसे काम की व्याख्या नहीं करना चाहतीं, जो हरभजन ने मानवता के लिए किया है। भज्जी भारत के लिए जीते हैं और भारत के लिए ही मरेंगे! भज्जी ने जो आफरीदी के लिए किया, वह दिल से किया और हर शख्स यह जानता है कि भज्जी के लिए भारत का क्या मतलब है। यहां सभी मिलकर विश्व भर में फैले अपने प्रशंसकों को प्रेरणा दे रहे थे कि वे अच्छे काम में सहयोग करें।

नवदीप सैनी ने बताया किन 2 दिग्गजों से सीखी मानसिक रूप से मजबूत होने की कला

Story first published: Friday, May 1, 2020, 21:42 [IST]
Other articles published on May 1, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X