तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

RR VS DD: दिल्ली डेयरडेविल्स के इन तीन युवा खिलाड़ियों ने बनाए कई कीर्तिमान

नई दिल्ली। आईपीएल 11 की सीरीज अब रोमांचक स्थिति में पहुंच गई है, कई टीमों के लिए अब यह मुकाबला आर या पार की स्थिति में पहुंच गया है। इसमें राजस्थान और दिल्ली दोनों ही टीमें शामिल हैं जिनके बीच बुधवार को आईपीएल 11 का 32वां मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला गया। हालांकि इस मैच के शुरू होने के पहले से ही बारिश हावी रही जिसके कारण यह मुकाबला 18-18 ओवर का खेला गया जिसमें दिल्ली की टीम 4 रनों से विजयी रही। इस मैच की सबसे खास बात रही की दिल्ली के तीन युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ और कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी कर सभी का दिल जीत लिया।

बनाए कई रिकॉर्डः इन तीनों बल्लेबाजो ने कल शानदार बल्लेबाजी की पृथ्वी शॉ ने 45 गेंदों में 47 रन की पारी खेली तो वहीं ऋषभ पंत ने 29 गेंदों में 69 रन की आतिशी पारी खेली जिसमें कई लंबे लंबे छक्के चौके लगाए वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 50 रन बनाए। बता दें की आईपीएल के इतिहास में यह पहली बार हुआ की 23 साल से कम उम्र के तीन खिलाड़ियों ने एक ही पारी में 40 से ज्यादा रन बनाए हों। इन तीनों बल्लेबाजों ने मिलकर 89 गेंदों पर 166 रन बना डाले थे।

पंत के नाम जुड़ा एक खास रिकार्डः ऋषभ पंत ने इस मुकाबले में आते ही धुआंधार पारी खेलनी शुरू कर दी थी। उन्होंने अपनी 29 गेंदों में 69 रन की इस पारी में कई ऐसे शॉट लगाए जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं। इस अर्धशतकीय पारी ने ऋषभ के नाम एक खास रिकॉर्ड जोड़ दिया है। दरअसल आईपीएल में 21 साल की उम्र से कम में 6 बार अर्धशतक मारने वाले वह इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। इसके पहले रोहित शर्मा औऱ संजू सैमसन ने 5-5 अर्धशतक लगाए थे, जबकि ऋषभ पंत की उम्र अभी 20 साल ही है। गौरतलब हो की इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने बारिश के बाद लगे नियम के कहत 12 ओवर में 151 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन राजस्थान की टीम 146 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही दिल्ली के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी बची हैं।

Story first published: Thursday, May 3, 2018, 11:50 [IST]
Other articles published on May 3, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X