तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Vijay Hazare Trophy: बारिश के नाम रहा पहले दिन, 6 मैच हुए रद्द, जानें किसने मारी बाजी

नई दिल्ली। भारत के सीमित ओवर्स का सबसे बड़ा घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी शुरू हो चुका है। विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दिन पहले राउंड में 12 मैच होने थे हालांकि बारिश के चलते वड़ोदरा, अलुर में खेले जाने वाले सभी मैचों को रद्द करना पड़ा। बारिश ने 6 मैदानों को पर टॉस तक नहीं होने दिया जिसके चलते पहले निर्धारित 12 मैचों में से सिर्फ 6 का खेल हो पाया। वड़ोदरा में दिल्ली बनाम विदर्भ, महाराष्ट्र बनाम हिमाचल प्रदेश और बड़ौदा बनाम ओडिशा के मैच होने थे जो मैदान गीला होने के कारण रद्द कर दिए गए। वहीं, अलुर में मुंबई और सौराष्ट्र, आंध्र प्रदेश बनाम छत्तीसगढ़ और हैदराबाद बनाम कर्नाटक के मैच होने थे। यह तीनों मैच भी मैदान गीला होने के कारण रद्द कर दिए गए। इन सभी मैचों में टॉस तक नहीं हो सका।

द्वारका रवि तेजा ने लगाया शतक, 194 रन से जीता मेघालय

द्वारका रवि तेजा ने लगाया शतक, 194 रन से जीता मेघालय

द्वारका रवि तेजा (नाबाद 109) के शानदार शतक के बाद अदित्य सिंघानिया (18/4) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर मेघालय ने यहां विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप मैच में सिक्किम को 194 रन से हरा दिया। मेघालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 318 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर सिक्किम को 46.3 ओवर में 124 रन पर समेट दिया। सिक्किम के लिए यशपाल सिंह ने सर्वाधिक 53 रन बनाए।

मेघालय की ओर से सिंघानिया के चार विकेटों के अलावा अमियांगसु सेन ने दो और आकाश चौधरी, संजय यादव तथा स्र्वजीत दास ने एक-एक विकेट लिए। इससे पहले, मेघालय ने पांच विकेट पर 318 रन का विशाल स्कोर बनाया। तेजा ने 88 गेंदों पर 13 चौके और दो छक्के लगाए। पुनीत बिष्ट ने 74 और अमियांगसु सेन ने 59 रनों की पारी खेली।

सिक्किम के लिए भुषण सुब्बा ने दो और इकबाल अब्दुल्ला तथा मंदुप भाटिया ने एक-एक विकेट चटाकए। इस बीच, इसी ग्रुप में नागालैंड और मणिपुर के बीच होने वाला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया और इसे रद्द कर दिया गया।

अभिनव मुकुंद की पारी से तमिलनाडु ने राजस्थान को 6 विकेट से हराया

अभिनव मुकुंद की पारी से तमिलनाडु ने राजस्थान को 6 विकेट से हराया

सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद के 75 रनों की पारी की बदौलत तमिलनाडु ने मंगलवार रात यहां विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-सी के मैच में राजस्थान को छह विकेट से मात दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज करने उतरी मेजबान टीम निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 261 रन ही बना पाई। तमिलनाडु ने इस लक्ष्य को चार विकेट खोकर ही हासिल कर लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम की शुरुआत खराब रही और उसने 14 के कुल योग पर ही पहला विकेट खो दिया। नारायण जगनदेशन महज सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद, दूसरे विकेट के लिए मुकुंद और बाबा अपराजित के बीच 114 रनों की साझेदारी हुई। मुकुंद को 75 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर इस साझेदारी को खलील अहमद ने तोड़ा।

अपराजित (52) के आउट होने से तमिलनाडु का स्कोर 3 विकेट पर 158 रन हो गया। हालांकि, कप्तान दिनेश कार्तिक (52) और शाहरुख खान (48) ने 100 रनों की दमदार साझेदारी करते हुए अपनी टीम की जीत दिला दी। मेजबान टीम के लिए तीन गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले, राजस्थान की टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही और उसने महज 43 के कुल योग पर चार विकेट खो दिए। पांचवें विकेट के लिए अशोक मनेरिया (35) और अर्जित गुप्ता (77) के बीच 87 रनों की साझेदारी हुई। मनेरिया के आउट होने के बाद अर्जित ने राहुल चहर के साथ 62 रन जोड़े और टीम को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाया। अनिकेत चौधरी चार रन बनाकर नाबाद रहे।

मेहमान टीम के लिए के विग्नेश ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। एम.मोहम्मद और साई किशोर ने दो-दो विकेट लिए। टी नाटराजन को एक विकेट मिला।

त्रिपुरा ने जम्मू-कश्मीर को 2 विकेट से हराया

त्रिपुरा ने जम्मू-कश्मीर को 2 विकेट से हराया

त्रिपुरा ने यहां केएल सैनी ग्राउंड में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी 2019-20 के राउंड-1 के एलीट ग्रुप-सी के मैच में मंगलवार को जम्मू-कश्मीर को दो विकेट से हरा दिया। जम्मू-कश्मीर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.2 ओवर में 197 रन का स्कोर बनाया, जिसे त्रिपुरा ने 44.1 ओवर में आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया। त्रिपुरा की ओर से बिशाल घोष ने 62, मिलिंद कुमार ने 77 और कप्तान मणिसंकर मुरासिंह ने 26 रन बनाए।

जम्मू-कश्मीर की ओर से उमर नाजिर मीर ने तीन, मोहम्मद मुधासिर और कप्तान परवेज रसूल ने दो-दो जबकि राम दयाल ने एक विकेट लिया। इससे पहले, जम्मू कश्मीर की टीम 43.2 ओवर में 197 रन पर सिमट गई। टीम के लिए कामरान इकबाल ने 43, फाजिल राशिद ने 37 और अहमद बांदी तथा शुभम खजुरिया ने 28-28 रन बनाए।

त्रिपुरा की ओर से हरमीत सिंह ने तीन, प्रत्युश सिंह, कप्तान मणिशंकर मुरासिंह और अजॉय सरकार ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा नीलमबुज वत्स ने एक विकेट अपने नाम किया।

कालारिया ने दिलाई गुजरात को जीत

कालारिया ने दिलाई गुजरात को जीत

रूस कालारिया के चार विकेट के दम पर गुजरात ने मंगलवार को विजय हजारे ट्रॉफी में खेले गए मैच में बंगाल को 38 रनों से हरा दिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए थे। बंगाल की टीम 46.2 ओवरों में 215 रनों पर ही ढेर होकर मैच हार गई।

बंगाल के लिए सलामी बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। उनके अलावा अनूस्तूप मजूमदार ने 39 रनों का योगदान दिया। गोस्वामी शुरुआत से विकेट पर खड़े रहे लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरने के कारण उनका संघर्ष जाया चला गया। उन्होंने अपनी पारी में 112 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात के लिए भार्गव मेराई ने 63, मनप्रीत जुनेजा ने 47 रनों का योगदान दिया। बंगाल के लिए अशोक डिंडा ने तीन विकेट लिए। आकाश दीप और सयान घोष को दो-दो सफलताएं मिलीं।

Story first published: Wednesday, September 25, 2019, 12:15 [IST]
Other articles published on Sep 25, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X