तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Vijay Hazare Trophy: फॉर्म में लौटे विजय शंकर, केएल राहुल, जानें किसे कहां मिली जीत

नई दिल्ली। भारत में वनडे प्रारूप की घरेलू सीरीज के चौथे दिन विराट कोहली और उनकी टीम के लिए कई खुशखबरी आई। जहां लगातार खराब फार्म में चल रहे केएल राहुल ने शतक लगाकर अपने फॉर्म वापसी का ऐलान किया वहीं विश्व कप में चोटिल होकर बाहर हुए विजय शंकर ने भी नबाद 92 रनों की पारी खेली। वहीं संदीप ने भी 5 विकेट झटककर अपनी गेंदबाजी की ओर सबका ध्यान खींचा तो गेंदबाजों के दम पर गुजरात ने मध्य प्रदेश को हराया। आइये एक नजर डालते है विजय हजारे ट्रॉफी के चौथे राउंड और 5वें दिन का खेल और किसे कहां पर मिली जीत:

संदीप के पंजे में फंसा सौराष्ट्र

संदीप के पंजे में फंसा सौराष्ट्र

बाएं हाथ के स्पिनर बावांका संदीप ने शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी में खेले गए मैच में पांच विकेट लेकर सौराष्ट्र को हार के विवश कर अपनी टीम हैदराबाद को 121 रनों से बड़ी जीत दिलाई। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए थे। सौराष्ट्र 39.1 ओवरों में सिर्फ 131 रनों पर ही ढेर हो गई।

मोहम्मद सिराज और चमारा मिलिंद ने सौराष्ट्र के शीर्ष क्रम को सस्ते में समेटा तो संदीप ने मध्य क्रम और निचले क्रम को टिकने नहीं दिया। सिराज और मिलिंद ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। देव गौड़ ने एक सफलता अर्जित की। सौराष्ट्र के लिए शेल्डन जैक्सन ने 39 रन बनाए। वह टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे। उनके बाद चिराग जानी ने टीम के लिए 23 रन बनाए।

इससे पहले, हैदराबाद ने सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल के 79 और तिलक वर्मा के 65 रनों की पारियों के दम पर सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। तन्मय ने 98 गेंदों का सामना कर पांच चौके और एक छक्का मारा। तिलक ने 74 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के मारे। गेंदबाजी से कमाल दिखाने वाले संदीप ने पहले बल्लेबाजी से भी टीम के लिए अहम नाबाद 38 रनों का योगदान दिया। उनके साथ मिलिंद 20 रन बनाकर नाबाद रहे।

फॉर्म में विजय शंकर, खेली 91 रनों की पारी

फॉर्म में विजय शंकर, खेली 91 रनों की पारी

तमिलनाडु ने शनिवार को यहां विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-सी के मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए बिहार को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। टूर्नामेंट में तमिलनाडु की यह लगातार दूसरी जीत है। वह आठ अंकों के साथ ग्रुप-सी की तालिका में शीर्ष पर कायम है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 217 रन बनाए जिसे तमिलनाडु ने तीन विकेट खोकर 46.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।

बिहार की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने तीन रन के कुल योग पर ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाज खो दिए। तीसरे नंबर पर आए कप्तान बाबुल कुमार ने दमदार बल्लेबाजी की और 110 रन बनाए। 136 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया।

बाबुल के अलावा, एमडी रहमतुल्लाह ने 38 और केशव कुमार ने 35 रनों का योगदान दिया। तमिलनाडु की ओर से एम. मोहम्मद ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए और अन्य तीन गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु की शुरुआत अच्छी रही और उसे पहला झटका 59 के स्कोर पर अभिनव मुकूंद (37) के रूप में लगा। टीम के स्कोर में 10 रन जुड़े थे कि नारायन जगदेसन (24) भी पवेलियन लौट गए।

विजय शंकर (91 नाबाद) एवं बाबा अपराजित (52 नाबाद) ने चौथे विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को जीत दिला दी। बिहार की ओर से सचिन सिंह ने दो और एस.एस कादरी ने एक विकेट चटकाया।

गेंदबाजों के दम पर जीता गुजरात

गेंदबाजों के दम पर जीता गुजरात

गुजरात ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर शनिवार को यहां सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में मध्य प्रदेश को 35 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 281 रनों का मजबूत स्कोर बनाया था। मध्य प्रदेश की टीम 50 ओवरों में 246 रनों पर अपने सभी विकेट खो बैठी और मैच हार गई।

मध्य प्रदेश के लिए रजत पाटीदार ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए। आनंद बैस ने 57 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अर्धशतक भी हालांकि टीम को जीत नहीं दिला पाए। गुजरात के लिए अरजान नागवास्वालिया ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। रूश कालारिया और पीयूष चावला ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

इससे पहले, गुजरात को मजबूत स्कोर दिलाने में कप्तान पार्थिव पटेल के 90 और भार्गव मेराई के 69 रनों का अहम योगदान रहा। पार्थिव ने अपनी पारी में 96 गेंदों का सामना कर सिर्फ चार चौके मारे। मेरई ने 79 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। मध्य प्रदेश के लिए ईश्वर पांडे ने चार और गौरव यादव ने तीन विकेट लिए।

छत्तीसगढ़ ने किया बड़ा उलट-फेर, अमनदीप खरे के शतक से मुंबई को हराया

छत्तीसगढ़ ने किया बड़ा उलट-फेर, अमनदीप खरे के शतक से मुंबई को हराया

मध्य क्रम के बल्लेबाज अमनदीप खरे की बेहतरीन नाबाद 117 रनों की पारी के दम पर छत्तीसगढ़ ने शनिवार को यहां विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई को रोमांचक मैच में पांच विकेट से हरा दिया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए थे। छत्तीसगढ़ ने पांच विकेट खोकर एक गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर बड़ा उलटफेर किया।

खरे ने अपनी पारी में 94 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों के अलावा चार छक्के मारे। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज जीवनजोत सिंह ने 44, शशांक सिंह ने 40 और अजय मंडल ने नाबाद 39 रनों का योगदान दिया।

बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर पहली पारी खेलने उतरी मुंबई के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज आदित्य तारे ने 107 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 90 रनों की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने महज 31 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्कों की मदद से 81 रनों की तूफानी पारी खेली। कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 46 गेंदों पर 50 रन बनाए। युवा यशस्वी जायसवाल ने 44 रनों का योगदान दिया।

बंगाल ने सर्विसेज को हराया, 4 विकेट से जीता मैच

बंगाल ने सर्विसेज को हराया, 4 विकेट से जीता मैच

बंगाल ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-सी के अपने मैच में शनिवार को यहां सर्विसेस को चार विकेट से पराजित किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सर्विसेस ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए। बंगाल ने लक्ष्य को छह विकेट खोकर 49.4 ओवर में हासिल किया।

सर्विसेस की शुरुआत दमदार रही। पहले विकेट के लिए रवि चौहान (49) और नकुल वर्मा (52) ने 89 रनों की साझेदारी की। तीसरे विकेट के लिए राहुल सिंह ने 36 रन बनाए। मध्यक्रम में नकुल शर्मा (42) और मोहित अहलावत (23) ने अहम योगदान दिए जबकि दिवेश पठानिया 34 रन बनाकर नाबाद रहे।

कप्तान रजत पालीवाल और पुलकित नारंग ने 15-15 रनों का योगदान दिया। बंगाल की ओर से तीन गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिया जबकि आकाश दीप को एक विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगाल की शुरुआत बेहतरीन रही। उसका पहला विकेट 83 के कुल योग पर श्रीवत्स गोस्वामी (36) के रूप में गिरा, लेकिन सलामी बल्लेबाज अभिषेक रमन क्रीज पर टिके रहे और 106 रनों की अहम पारी खेली।

मध्यक्रम ने रिद्धिमान साहा ने सबसे अधिक 43 रन बनाए जबकि मनोज तिवारी ने 24 और सुदीप चटर्जी ने 25 रनों का योगदान दिया। शाहबाज अहमद 28 रनों पर नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे। सर्विसेस के लिए नारंग और अर्जुन शर्मा ने दो-दो विकेट लिए जबकि अन्य दो गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।

Story first published: Sunday, September 29, 2019, 8:57 [IST]
Other articles published on Sep 29, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X