तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

नागपुर ODI के हीरो विजय शंकर ने विश्व कप में खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान

India Vs Aus 2nd ODI : Vijay Shankar says, I was waiting for this opportunity | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। विजय शंकर के लिए नागपुर में हुआ वनडे मैच एक तरह से विश्व कप के करीब ले जाने वाला साबित हुआ है। एक समय लड़खड़ाती हुई भारतीय पारी को संभालने में भी भूमिका निभाने वाले शंकर ने गेंदबाजी में भी शानदार जौहर दिखाया। उन्होंने मैच में दो ओवर से भी कम गेंदबाजी की लेकिन ये मैच का नतीजा बदलने वाली रही। जिस तरह से शंकर ने मैच के अंतिम ओवर में बिना कोई रन दिए तीन गेंदों पर दो विकेट लिए उससे उनकी काफी वाहवाही हो रही है।

ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अब तो शंकर को विश्व कप जाने वाले टीम के लिए पक्का माना जाना चाहिए। शंकर का हालांकि इस बारे में मानना कुछ और है। मैच के बाद शंकर ने कहा है कि वे विश्व कप के लिए अपने चयन के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहे हैं। क्योंकि यह अभी दूर की बात है। फिलहाल सभी मैच काफी महत्वपूर्ण हैं। शंकर ने कहा, 'मैं इस समय केवल टीम के लिए हर मैच में बेस्ट योगदान देना चाहता हूं।' इसके साथ ही शंकर ने यह भी माना है कि पिछले साल खेली गई निदहास ट्रॉफी उनके लिए सीखने का बड़ा सबक साबित हुई थी।

INDvsAUS: धोनी ने फैन के साथ खेला 'लुकाछुपी' का खेल फिर लगाया गले, VIDEOINDvsAUS: धोनी ने फैन के साथ खेला 'लुकाछुपी' का खेल फिर लगाया गले, VIDEO

शंकर ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो निदहास ट्रॉफी ने मुझे काफी कुछ सीखाया। मैंने सीखा किस तरह से दबाव में शांत रहा जाए। मैं अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह से तैयार था। 48वें ओवर के दौरान बुमराह ने मुझे बताया था कि गेंद थोड़ी रिवर्स भी कर रही है और मुझे केवल सही लेंथ पर गेंदबाजी करनी है। ऐसे में मेरे दिमाग में यह साफ था कि मुझे अगर मैच जिताना है तो विकेट लेने होंगे ना की रन रोकने पर ध्यान देना होगा।' जीत से गदगद शंकर ने यह भी माना है कि अंतिम ओवर में दो विकेट लेने से वे बहुत ज्यादा उत्साहित नहीं हैं। लेकिन वे इस मौके का लुत्फ उठा रहे हैं।

इसके अलावा उन्होंने अपने दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट पर भी चर्चा करते हुए कहा कि इस तरह की चीजें मैच में होती रहती हैं। जब तक मैं टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी करके योगदान दे सकूंगा तब तक मैं खुश रहूंगा।

Story first published: Wednesday, March 6, 2019, 11:14 [IST]
Other articles published on Mar 6, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X