तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

सुलझ गई नंबर-4 की गुत्थी, विराट कोहली ने केएल राहुल को लेकर कही यह बात

नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नंबर-4 का फेर चिंता का विषय बना रहा है। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ हुए वाॅर्म-अप मैच के दाैरान इसकी चिंता खत्म हो गई। टीम में नंबर-4 की गुत्थी केएल राहुल ने सुलझा दी है। आईपीएल में पकड़ी फाॅर्म को राहुल ने इंग्लैंड की धरती में भी जारी रखने के संकेत दिए। इस बल्लेबाज ने 99 गेंदों में 108 रन बनाए। इसमें 12 चौके और 4 छक्के भी शामिल रहे। उनके शतक की बदाैलत भारत ने बांग्लादेश को 95 रनों से मात दी, जिसके बाद कप्तान विराट कोहली ने बयान देते हुए केएल राहुल के प्रदर्शन की तारीफ की।

मशहूर 'माॅडल' के साथ केएल राहुल के चर्चे, विश्व कप में आ सकती हैं नजरमशहूर 'माॅडल' के साथ केएल राहुल के चर्चे, विश्व कप में आ सकती हैं नजर

कही यह बात

कही यह बात

कप्तान कोहली ने कहा कि बांग्‍लादेश के खिलाफ अभ्‍यास मैच में सबसे अच्छी बात यह रही कि राहुल ने नंबर-4 पर बेहतरीन खेल दिखाया। राहुल ने दोनों अभ्‍यास मैचों में चौथे क्रम पर बल्‍लेबाजी की और उम्‍मीद की जा रही है कि आगामी मैचों में उन्‍हें इसी क्रम पर बरकरार रखा जाएगा। कोहली ने मैच के बाद कहा कि मेरे ख्‍याल से राहुल ने जिस तरह चौथे क्रम पर बल्‍लेबाजी की, वह हमारे लिए सबसे सकारात्‍मक बात रही। यह जरूरी था कि वह रन बनाए और वह शानदार खिलाड़ी हैं, जो हमेशा रन आगे बढ़ाते हैं। धोनी और हार्दिक पांड्या ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

शंकर थे पहले दावेदार

शंकर थे पहले दावेदार

हालांकि नंबर-4 के लिए पहले विजय शंकर को दावेदार माना जा रहा था जिन्हें अंबाती रायडू की जगह शामिल किया गया। हालांकि उनके वनडे करियर पर नजर डाला जाए तो उतना अधिक प्रभावशाली नहीं रहा है। उन्होंने 9 मैचों में 33.30 की औसत से मात्र 147 रन बनाए हैं, जबकि उनका सर्वधिक स्कोर 46 रन है। इसके अलावा उन्हें अंतरराष्ट्रीय मैचों का अधिक अनुभव भी नहीं है। विजय शंकर का यह आईपीएल सीजन भी अच्छा नहीं गुजरा है । उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें कई मैचों में नंबर 4 पर बल्लेबाजी कराया था लेकिन वे उतने प्रभावशाली नहीं दिखे। शुरुआती कुछ मैचों में शंकर अच्छे लय में नजर आए थे लेकिन वे किसी भी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए जो कि चिन्ताजनक है।

विश्व कप 2019 : ब्रेट ली ने बताया किसके दम पर भारत विश्व कप में मचा सकता है कोहराम

ऐसा रहा मैच

ऐसा रहा मैच

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्व कप के मुकाबले शुरू होने से पहले बांग्लादेश को अपने दूसरे वाॅर्म-अप मैच में 95 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर बांग्लादेश के सामने 360 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। जवाब में बांग्लादेश की टीम 264 रनों पर आलआउट हो गई। 'चाइनामैन कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा ने भी 3-3 विकेट निकाले। जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए।

Story first published: Wednesday, May 29, 2019, 14:00 [IST]
Other articles published on May 29, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X