तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

इस गेंदबाज के सामने बल्लेबाजी करने में घबराते थे वीरेंद्र सहवाग और शाहिद अफरीदी, खुद किया खुलासा

Virendra Sehwag Reveals Bowler's Name who scared him | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। क्रिकेट जगत के सुनहरे इतिहास के पन्नों को अगर पलटें तो उसके कुछ महान खिलाड़ियों की लिस्ट में जिन दो विस्फोटक बल्लेबाजों का नाम आता है उसमें एक तो भारत के सलामी बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग का है तो दूसरा पड़ोसी देश शाहिद अफरीदी का। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपना जलवा पूरी दुनिया में बिखेरा, तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करके इन खिलाड़ियों ने क्रिकेट जगत में ऐसा कहर बरपाया जिससे कि कोई भी गेंदबाज इनके सामने गेंदबाजी करने में हिचकता था। हालांकि दुनिया का कोई भी शीर्ष गेंदबाज ही क्यों न हो लेकिन जब सहवाग-अफरीदी बल्लेबाजी करते थे तो कभी नहीं लगा कि कोई गेंदबाज इनपर दबाव बना पाएगा। वहीं, अब इन दोनों खिलाड़ियों ने एक खुलासा करते हुए बताया है कि उन्हें आखिर किस गेंदबाज से डर लगता था।

ये भी पढ़ें मोहम्मद शमी की जान लेना चाहती हैं उनकी पत्नी हसीन जहां , शमी ने पुलिस से मांगी सुरक्षा

सहवाग को इस गेंदबाज से लगता था डरः

सहवाग को इस गेंदबाज से लगता था डरः

दुनिया में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके कई गेंदबाजों की लाइन लेंथ खराब कर देने वाले सहवाग ने हाल ही में एक खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा डर पाकिस्तान के ही गेंदबाज से लगता था। ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर थे। सहवाग ने कहा, 'अगर एक गेंदबाज का नाम लूं जिससे मैं सबसे ज्यादा डरता था, तो वो शोएब अख्तर थे। दरअसल ये पता नहीं होता था कि कौन सी गेंद वो आपके पांव पर करेंगे और कौन सी आपके सिर पर आने वाली है। शोएब ने मेरे सिर पर कई बाउंसर्स मारी थी। हालांकि उनकी गेंदों को ही खेलने में मजा आता था। बता दें कि शोएब और सहवाग के बीच कई दिलचस्प मैदानी जंग मुकाबले देखने को मिले हैं।

अफरीदी को इस बल्लेबाज ने बहुत सतायाः

अफरीदी को इस बल्लेबाज ने बहुत सतायाः

शाहिद अफरीदी ने द क्विंट को दिए साक्षात्कार में खुलासा किया कि वैसे तो वो किसी खिलाड़ी से नहीं डरते थे लेकिन उन्हें सहवाग के सामने गेंदबाजी करने में मुश्किल होती थी। सहवाग अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के खिलाफ अटैकिंग बल्लेबाजी कर उनकी लाइन लेंथ बिगाड़ देते थे। भारत और पाकिस्तान के कई मुकाबलों के दौरान सहवाग ने अफरीदी की धुनाई की थी।

 आज भी लोग देते हैं मिसालः

आज भी लोग देते हैं मिसालः

क्रिकेट मैदान से ये दोनों खिलाड़ी अब दूर हैं लेकिन फिर भी आज भी जब कोई बल्लेबाज जब तूफानी अंदाज में बैटिंग करता है तो लोग सहवाग-अफरीदी की ही मिसाल देते हैं। टीम चाहे जिस भी परिस्थिति में क्यों न हो लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के खेलने का अंदाज हमेशा एक जैसा ही रहा था। अपने इसी अंदाज के चलते इन्होंने क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग साख-पहचान बनाई थी।

ये भी पढ़ें-क्या इस वजह से टीम में नहीं चुने गए टीम इंडिया के 'सबसे फिट' खिलाड़ी करुण नायर

Story first published: Tuesday, October 2, 2018, 13:12 [IST]
Other articles published on Oct 2, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X