तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

INDvsENG: वीरेंद्र सहवाग ने इंग्लैंड टीम को लेकर किया मजेदार ट्वीट, रोहित को जमकर सराहा

India Vs England 3rd T20: Virender Sehwag salutes Rohit's Talent, Trolls England | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम का जलवा इंग्लैंड की धरती पर भी देखने को मिला। आगामी विश्वकप से पहले बेहद अहम माने जा रहे इस दौरे पर पहले भारत ने आयरलैंड को हराया फिर ऑस्ट्रेलिया को हराकर अति उत्साहित नजर आ रहे इंग्लैंड को उसी की धरती पर मात देकर विराट सेना ने टी-20 की इस तीन मैचौं की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। इस मुकाबले में शानदार जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए कहा कि उन्होंने बेहतरीन वापसी करके दबाव बनाया जिसका टीम ने आखिर में पूरा फायदा उठाया, इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन और रोहित-पांड्या की धारदार इनिंग को देखते हुए पूर्व सलामी बल्लेबाज मुल्तान के सुल्तान वीरेंद्र सहवाग ने कुछ इस अंदाज में टीम को बधाई दी।

सहवाग ने कुछ इस तरह दी बधाईः वीरू अपने मजेदार ट्वीट के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। इस मुकाबले में शानदार जीत के बाद उन्होंने लिखा कि 'इंग्लैंड हम शर्मिंदा हैं. टैलंट अभी जिंदा है। उसके आगे उन्होंने लिखा कि रोहित तुमने क्या शानदार पारी खेली। तीसरे टी20 मैच में शतक, ऐसे तो कई और आने बाकी हैं। कुंग फू पंड्या (हार्दिक) ने गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया। भारतीय टीम जीत की हकदार थी।' सहवाग की इस पोस्ट के बाद लोगों को ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन के ट्वीट का भी इंतजार है। बता दें कि सहवाग और मॉर्गन की सोशल मीडिया पर कई बार भिड़ंत हो चुकी है। गौरतलब हो कि भारत लंबे समय के लिए इंग्लैंड दौरे पर है जहां उसे वनडे और टेस्ट मैच अभी खेलने बाकी हैं , ऐसे में भारत ने जीत के साथ अपनी शुरुआत कर दी है।

Story first published: Monday, July 9, 2018, 11:07 [IST]
Other articles published on Jul 9, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X