तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2019 : प्लेऑफ में किस चौथी टीम को मिलेगी जगह, ये है Point Table का 'गणित'

नई दिल्ली। आईपीएल(IPL) सीजन-12 के प्लेऑफ में तीन टीमें जगह बना चुकी हैं। यह टीमें हैं- दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals), चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians)। मुंबई ने वीरवार को सनराइजर्स हैदराबाद(Sunrisers Hyderabad) को सुपर ओवर में मात दी और प्लेऑफ में प्रवेश किया। प्लेऑफ में पहुंच चुकी इन तीनों टीमों ने 13-13 मैच खेल लिए हैं। लेकिन अब बारी है चाैथे नंबर पर पहुंचने वाली टीम के आगे आने का। चाैथे नंबर के लिए अभी भी जंग जारी है। जंग भी ऐसी कि अगर कोई टीम मैच हारी तो प्लेऑफ(Playoff) की दाैड़ से उसका जाना तय है।

चर्चा का विषय बनी घास से तैयार हुई विश्व कप 2019 की ट्राॅफी, ICC ने शेयर की तस्वीरचर्चा का विषय बनी घास से तैयार हुई विश्व कप 2019 की ट्राॅफी, ICC ने शेयर की तस्वीर

4 टीमें हैं टक्कर में

4 टीमें हैं टक्कर में

चाैथे नंबर पर जगह बनाने के लिए हैदराबाद, कोलकाता नाईट राइडर्स, राजस्थान राॅयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए दरवाजे खुले हैं। हालांकि 5 मई को कोलकाता-पंजाब का आमना सामना होना है। यह मैच मोहाली में होगा। ऐसे में इनमें से जो टीम हारेगी वो प्लेऑफ से बाहर जाएगी। इन दोनों टीमों के अभी 12 मैचो में 10-10 अंक हैं। हैदराबाद के 13 मैचों में 12 अंक हैं।

राजस्थान अभी भी पहुंंच सकता है

राजस्थान अभी भी पहुंंच सकता है

राजस्थान के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने का माैका है लेकिन इसके लिए उन्हें दमदार प्रदर्शन करना होगा और बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा। राजस्थान के 13 मैचों में 11 अंक हैं। उसे हर हाल में 4 तारीख को होने वाले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को उन्हीं के घर मात देनी होगी। साथ ही दुआ करनी होगी कि हैदराबाद अपना मैच हार जाए और कोलकाता-पंजाब भी अपने बचे 2 मैचों में 1-1 मैच हार जाए। अगर ऐसा हुआ तो राजस्थान का प्लेऑफ में पहुंचना तय है।

IPL 2019 : बड़ी खबर आई सामने, धोनी के बाद यह खिलाड़ी हो सकता है चेन्नई का कप्तान

ऐसा हुआ तो हैदराबाद जाएगी अंदर

ऐसा हुआ तो हैदराबाद जाएगी अंदर

वहीं पिछले सीजन के फाइनल तक जाने वाली हैदराबाद के पास प्लेऑफ में पहुंचने का माैका आसान लग रहा है। टीम मजबूत है और उनका आखिरी मुकाबला राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के साथ 4 को रात 8 बजे चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना है। हैदराबाद जीतती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे। लेकिन साथ में उसे यह भी प्रार्थना करनी होगी कि कोलकाता आैर पंजाब अपने बचे 2 मैचों में 1-1 हार जाए। अगर ऐसा हुआ तो हैदराबाद बिना अगर-मगर के फेर से प्लेऑफ में आसानी से एंट्री कर जाएगी।

कोलकाता भी नहीं है कम

कोलकाता भी नहीं है कम

वहीं बात की जाए 2 बार की चैंपियन तो वह भी प्लेऑफ में पहुंचने वाली चाैथी टीम पहुंच सकती है। आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, दिनेश कार्तिक जैसे खतरनाक खिलाड़ियो वाली इस टीम को हर हाल में अपने बचे दोनों मैच जीतने होंगे। इनमें से एक मैच बड़ी जीत के साथ जीतना होगा ताकि हैदराबाद 14 अंक बटोर भी ले तो कोलकाता ज्यादा रन रेट के आधार पर जगह बना सके।

पूर्व फुटबाॅलर के शव को लेकर भिड़ गई दो पत्नियां, तीसरी की अभी कोई खबर नहीं

Story first published: Friday, May 3, 2019, 15:00 [IST]
Other articles published on May 3, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X