तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

कौन है 'कवर ड्राइव किंग'- ICC पोल में आजम और कोहली के बीच हुआ कांटे का मुकाबला

Babar Azam beats Virat Kohli in ICC's poll for the 'King of Cover Drive' | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्लीः पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से क्यों होती है इसका बड़ा कारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिलने वाला ईंधन भी है। सोशल मीडिया ने फैंस के सामने बाबर को कोहली का प्रतिद्वंदी बना दिया। बाबर खुद इस बात को नकारते रहे कि कोहली से तुलना करना गलत है। अब तो आईसीसी भी भारत और पाकिस्तान के बीच की तुलना पर माइलेज ले रहा है।

वैसे बाबर क्षमता में कोहली के ही दर्जे के बल्लेबाज हैं। उनका कवर ड्राइव विश्व प्रसिद्ध है और अब आईसीसी ने चार नाम आगे रखकर पूछा है कि किसका कवर ड्राइव सबसे बढ़िया है।

इस दौरान आपके सामने केन विलियमसन, विराट कोहली, बाबर आजम और जो रूट के फोटो दिखाए जाते हैं। यह तो आप जानते ही हैं कि सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय भारत और पाकिस्तान के ही फैंस रहते हैं। ऐसे में केन विलियमसन और जो रूट के सामने बाकी दो के मुकाबले टिकने के चांस वैसे ही कम हो जाते हैं। ऊपर से कोहली और आजम वाकई में जबरदस्त कवर ड्राइव लगाते हैं। क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं किसने इस रेस में बाजी मारी?

पाटा विकेट पर कैसे करें बॉलिंग? बुमराह ने कहा- लार बैन होने से सीमित हो गए हैं गेंदबाजपाटा विकेट पर कैसे करें बॉलिंग? बुमराह ने कहा- लार बैन होने से सीमित हो गए हैं गेंदबाज

यहां आजम और कोहली के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ जिसमें कुछ दशमलव अंकों से आजम ने कोहली को पीछे छोड़ दिया। विराट कोहली को 45.6 प्रतिशत वोट मिले और बाबर आजम को 46 प्रतिशत।

केन विलियमसन को 7.1 प्रतिशत वोट मिले और जो रूट को किसी ने सुंदर बल्लेबाज नहीं माना जिनको मात्र 1.1 प्रतिशत वोट मिले। वैसे आपको बता दें कि इस समय जो रूट एशिया में मस्त कलंदर कर रहे हैं। उनके बल्ले ने लगातार तीन टेस्ट में तीन बहुत बड़े शतक दे दिए हैं। हालांकि ये अलग बात है कि इन रनों में उनका कवर ड्राइव बहुत सुंदर तरीके से नहीं लगाया गया होगा, लेकिन यह कारगर जरूर रहा।

Story first published: Saturday, February 6, 2021, 11:06 [IST]
Other articles published on Feb 6, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X