तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

T20: विश्व कप में हार के बाद भावुक टीम को विराट-सचिन समेत दिग्गजों का खास संदेश, जानें क्या बोले

नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम को महिला टी20 विश्व कप के फाइनल मैच में 85 रनों से रौंदकर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने 5वीं बार विश्व चैम्पियन का खिताब अपने नाम कर लिया है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गये इस फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम पहली बार फाइनल मुकाबले तक पहुंची थी जहां पर उसे बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। इस दर्दनाक हार के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम से कई भावुक कर देने वाली तस्वीरें सामने आने के बाद दिग्गज भारतीय पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली और क्रिकेट में भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने खिलाड़ियों को साहस बंधाते हुए खास संदेश दिया।

और पढ़ें: IND vs AUS, WC Final: 5 गलतियां जिसकी वजह से अधूरा रह गया भारत का विश्व चैम्पियन बनने का सपना

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 4 विकेट खोकर 185 रन बनाये जिसके जवाब में भारत की पूरी टीम 99 रन पर सिमट गई और 85 रनों की बुरी हार का सामना करना पड़ा।

और पढ़ें: Women's T20 World Cup: फाइनल में महंगी पड़ी भारत को यह गलती, हीली ने ठोंक दी ऐतिहासिक पारी

हार के बाद जानें क्या बोले कप्तान विराट कोहली

हार के बाद जानें क्या बोले कप्तान विराट कोहली

भारतीय महिला टीम की हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर का सहारा लेते हुए महिला खिलाड़ियों को धीरज रखने की सलाह दी और कहा कि आपने अच्छा प्रदर्शन किया है हमें विश्वास है कि आप मजबूती के साथ वापसी करेंगी।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘टी20 विश्व कप में पूरे अभियान के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम के प्रयासों पर गर्व है। मुझे यकीन है कि आप लड़कियां मजबूत होकर वापसी करेंगी।'

सचिन तेंदुलकर बोले- आपने कई खिलाड़ियों को किया प्रेरित

सचिन तेंदुलकर बोले- आपने कई खिलाड़ियों को किया प्रेरित

वहीं भारतीय क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया को चैम्पियन बनने पर बधाई देते हुए भारतीय महिला टीम को हौंसला नहीं खोने की सलाह दी।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘टी20 विश्व कप जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को बधाई। टीम इंडिया के लिए यह कड़ा दिन रहा। हमारी टीम युवा है और मजबूत टीम बनेगी। आपको दुनिया भर में कई खिलाड़ियों को प्रेरित किया है। हमें आप पर गर्व है। कड़ी मेहनत जारी रखो और कभी उम्मीद मत छोड़ो। एक दिन ऐसा होगा।'

सर विविवयन रिचर्डस ने भी की तारीफ, कहा- एक दिन ट्रॉफी आपकी होगी

भारतीय टीम की हार पर निराश न होने की सलाह देते हुए वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज सर विवियन रिचर्डस ने भी लिखा कि एक दिन आप यह ट्रॉफी जरूर उठायेंगी।

उन्होंने लिखा,'निराश मत होइए। आप पूरे टूर्नामेंट में शानदार रही हैं और एक दिन आप ट्रॉफी अपने हाथों में जरूर लेंगी। खुद में विश्वास बनाए रखिए।'

गंभीर बोले- आपने हर भारतीय को दिलाई जीत

गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा- कुछ साल पहले तक कोई यकीन नहीं कर सकता था कि महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप को देखने के लिए एक साथ लाखों आंखे टीवी के सामने चिपककर बैठेंगी। विश्व कप आते हैं और जाते हैं, लेकिन आपके जरिये आज हर भारतीय लड़की की जीत हुई है। ऑस्ट्रेलिया को बधाई।

Story first published: Wednesday, March 11, 2020, 9:16 [IST]
Other articles published on Mar 11, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X