तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लॉर्ड्स में हार टालने को बल्‍लेबाजों को करना होगा करिश्‍मा

By Super
लॉर्ड्स। अगर भारतीय बल्‍लेबाजों ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट मैच के आखिरी दिन जमकर बल्‍लेबाजी नहीं की तो ऐतिहासिक 2000वें मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ सकता है। इंग्‍लैंड ने चौथी पारी में भारत को जीत के लिए 458 रन का लक्ष्‍य दिया जिसके जवाब में भारत ने चौ‍थे दिन का खेल खत्‍म होने तक एक विकेट पर 80 रन बना लिए थे। उस समय राहुल द्रविड़ 34 और वीवीएस लक्ष्‍मण 32 रन बनाकर खेल रहे थे। मुकुंद 12 रन बनाकर ब्रॉड की गेंद पर बोल्‍ड हो गए। चोटिल गौतम गंभीर की जगह राहुल द्रविड़ मुकुंद के साथ ओपनिंग करने उतरे।

इससे पहले इंग्‍लैंड ने अपनी दूसरी पारी 6‍ विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाकर घोषित की। विकेटकीपर बल्‍लेबाज मैट प्रायर ने शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए मात्र 120 गेंदों में 103 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। उन्‍होंने क्रिस ब्रॉड के साथ सातवें विकेट के लिए नाबाद 162 रनों की साझेदारी भी की। ब्रॉड ने 90 गेंदों का सामाना करते हुए 74 रन बनाए। ईशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी के आगे एक समय इंग्‍लैंड के 5 विकेट 62 रनों पर ही गिर गए थे। ईशांत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 55 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। कोई भी गेंदबाज उनका सहयोग नहीं कर सका। उस समय लग रहा था भारत मैच में वापसी कर लेगा। इसके बाद ट्रॉट और प्रायर ने छठे विकेट के लिए 45 रन जोड़कर विकेटों का पतझड़ रोका। इसके बाद भारतीय गेंदबाजी पटरी से उतर गई और इंग्‍लैंड भारत को 458 रनों का लक्ष्‍य भारत को देने में कामयाब रहा।

लॉर्ड्स के मैदान पर भारत का रिकॉर्ड बहुत ही खराब है। यहां पर भारत ने 15 में से केवल 1 ही मैच जीता है। जबकि 10 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस मैदान पर बुरा रिकॉर्ड इस मैच में भारतीय टीम का पीछा कर रहा है। पहली पारी में लगभग 200 रनों से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने मैच में वापसी की कोशिश की लेकिन ब्रॉड और प्रायर ने उनकी उम्‍मीदों पर पानी फेर दिया। पहली पारी में भी 5 विकेट जल्‍दी उखड़ने के बाद द्रविड़ और धोनी ने वापसी की कोशिश की लेकिन नई गेंद ने भारतीय निचले क्रम को ध्‍वस्‍त कर दिया। पहली पारी में केवल द्रविड़ ही शतकीय पारी 102 रन बना पाए थे।

भारत की नजर मैच ड्रॉ कराने पर

मैच के पांचवें और आखिरी दिन भारतीय बल्‍लेबाजों के सामने संयम दिखाना होगा। भारत अभी भी लक्ष्‍य से 377 रन पीछे है। भारत के हाथ में अभी 9 विकेट हैं। इसमें भी गौतम गंभीर चोटिल हैं। उनकी जगह ओपनिंग करने उतरे राहुल द्रविड़ दूसरी पारी में भी पहली पारी की ही तरह अच्‍छे टच में नजर आ रहे हैं। उन्‍होंने वीवीएस लक्ष्‍मण के साथ दूसरे विकेट के लिए नाबाद 61 रनों की साझेदारी कर चुके हैं। भारत को अगर यह मैच बचाना है तो इन दोनों को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ ईडन गार्डन में खेली गई अपनी ऐतिहासिक पारियां दोहरानी होंगी।

भारत को अंतिम दिन जीतने के लिए 358 रन बनाने की दरकार है। विस्‍फोटक बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी टीम में नहीं हैं। भारत आखिरी दिन मैच बचाने के लिए ही उतरेगा। जीत के लिए भारत को लगभग 4 रन औसत से रन बनाने होंगे। जो आखिरी दिन टूटी हुई पिच पर मुश्किल नजर आ रहा है। गौतम गंभीर भी पूरी तरह फिट नहीं हैं। सचिन तेंदुलक को भी वायरल की शिकायत है।

इंग्‍लैंड की गेंदबाजी इस मैच में पूरी लय में है। स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने इस मैच में गेंद और बल्‍ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय बल्‍लेबाज ब्रॉड के सामने ही सबसे ज्‍यादा मुश्किल में नजर आए हैं। इस मैच में भारतीय बल्‍लेबाजी चोटों से भी जूझ रही है। सचिन वायरल फीवर के चलते डाउन ऑर्डर बल्‍लेबाजी करेंगे। इसके अलावा गंभीर भी अपनी कोहनी चोटिल करा चुके हैं। वे बल्‍लेबाजी के लिए उतर पाएंगे या नहीं यह भी आखिरी दिन ही पता चल पाएगा। ऐसे में राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्‍मण पर ही यह मैच काफी हद तक निर्भर करेगा।

;

Story first published: Tuesday, November 14, 2017, 12:59 [IST]
Other articles published on Nov 14, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X