सिडनी। यहां चल रही ISSF जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत की इलावेनिल वलारिवान ने 10 मीटर एयर राइफल (महिला) प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इलावेनिल वलारिवान 18 वर्ष की हैं और ये उनका दूसरा वर्ल्ड कप था। जिसमें उन्होंने 249.8 अंकों के साथ गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया।
इससे पहले क्वॉलिफिकेशन राउंड में 631.4 अंक हासिल कर इलावेनिल ने क्वॉलिफिकेशन राउंड में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
आपको बता दें कि इलावेनिल वलारिवान पिछले साल इलावेनिल (जर्मनी) में आयोजित जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में 28वें स्थान पर रही थीं। इलावेनिल ने यहां अपने 24वें शॉट में 10.7 अंक हासिल कर निर्णायक बढ़त बना ली।
इस प्रतियोगिता में उन्हें चीनी-ताइपे लिन यिंग-शिन से कड़ी चुनौती मिल रही थी। चाइना की 18 वर्षीय शूटर वांग जेरू ने 228.4 पॉइंट्स के साथ ब्रॉन्ज हासिल किया।
In her first final participation, Elavenil Valarivan Elavenil of India 🇮🇳 climbed atop the Junior World Cup podium in Sydney. #ISSFJWC pic.twitter.com/BWCq2ro9rq
— ISSF (@ISSF_Shooting) March 22, 2018