INDvsENG: मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के इन दो दिग्गज गेंदबाजों को लेकर कही ये बड़ी बात


नई दिल्ली। भारत-इंग्लैंड के बाच करीब 80 दिनों तक चले मुकाबले का अंत मंगलवार को भारत की सीरीज हार के साथ ही समाप्त हो गया। हालांकि इस लंबी सीरीज के दौरान भारत ने कई कीर्तिमान भी विदेशी धरती पर बनाए। वहीं इस मुकाबले में भारतीय टीम को अगर किसी ने सबसे ज्यादा परेशान किया तो वो थे इंग्लैंड के दो दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन। हालांकि मोहम्मद शमी ने इनसे पार पाने का रास्ता खोज निकाला है। दरअसल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा है कि उन्होंने विरोधी तेज गेंदबाजों स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन के वीडियो देखकर समझा है कि इंग्लैंड के हालात का फायदा कैसे उठाया जाए और विदेशी सरजमीं पर गेंदबाजी करते हुए प्रभाव छोड़ना सीख लिया है। बता दें कि निजी समस्याओं से उबरते हुए शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में प्रभावी गेंदबाजी करते हुए पांच टेस्ट में 16 विकेट चटकाए हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें- INDvsENG: सीरीज गंवाने के बाद मीडिया पर कुछ इस तरह भड़के विराट कोहली

Explore Now: Cricket World Cup Action LIVE!
Advertisement

शमी ने बताया कि अगर आप इस दौरे पर मेरे प्रदर्शन की तुलना 2014 के दौरे से करते हो तो मेरे अंदर काफी सुधार हुआ है। कुल मिलाकर हम सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया। मैंने काफी कुछ सीखा है, विशेषकर यह कि घर से बाहर गेंदबाजी कैसे करनी है, आपकी एकाग्रता कैसी होनी चाहिए। शमी ने बताया कि जब मैं 2014 में यहां आया था तो मैं इतना अनुभवी नहीं था। इस बार मैंने जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के गेंदबाजी करते हुए वीडियो देखे। मैंने देखा कि इन हालात में वे किन स्थानों पर गेंदबाजी करते हैं। मुझे काफी सीखने को मिला। बता दें कि विदेशी धरती पर भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन भारत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सिर्फ एक मुकाबला ही जीत सकी है।

English Summary

Mohmmed shami said i learn how to ball in abroad pitches like anderson
Advertisement
Read more...