तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ICC के इस कदम को विराट कोहली ने बताया सबसे बड़ी गलती, पड़ सकती है भारी

नई दिल्ली। आईसीसी की ओर से टेस्ट मैच के प्रारूप में बदलाव के प्रस्ताव पर भले ही बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया हो लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी राय रखने से पीछे नही हटे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों और पूर्व क्रिकेटरों की ही तरह भारतीय कप्तान विराट कोहली भी उस फेहरिस्त में शामिल हैं जो टेस्ट क्रिकेट को 4 दिवसीय करने के खिलाफ हैं। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी के 4 दिन के टेस्ट मैच के प्रस्ताव को नकारते हुए कहा कि इसमें कोई बदलाव नहीं होना चाहिये।

और पढ़ें: 'विराट सेना' को रिप्लेस कर सकती है एमएसके प्रसाद की यह युवा टीम, शामिल 6 गेंदबाज, 5 बल्लेबाज

कप्तान विराट कोहली का मानना है टेस्ट मैच को 4 दिन का करना मतलब खेल के सबसे असल प्रारूप के साथ अन्याय करना। विराट कोहली के अनुसार टेस्ट क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए डे-नाइट टेस्ट बहुत है क्योंकि इसके जरिये आसानी से क्रिकेट का बाजारीकरण किया जा सकता है और आम लोगों तक आसानी से पहुंचाया जा सकता है।

और पढ़ें: जब आउट होने पर इस भारतीय बल्लेबाज ने दी गाली, अंपायर ने बदला फैसला

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट के प्रारूप में बदलाव से किया इंकार

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट के प्रारूप में बदलाव से किया इंकार

रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच शुरु होने वाले टी20 मैच से पहले विराट कोहली ने टेस्ट प्रारूप में बदलाव को लेकर अपने विचार रखे।

मीडिया से बात करते हुए विराट कोहली ने कहा, 'मेरे हिसाब से इसमें बदलाव नहीं होने चाहिए। जैसा मैंने कहा टेस्ट क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए डे-नाइट टेस्ट लाया गया है, इससे उत्साह पैदा होता है, लेकिन इस प्रारूप से ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए। मुझे नहीं लगता कि ऐसा किया जाना चाहिए।'

डे-नाइट टेस्ट से पैदा होगा काफी आकर्षण, ज्यादा छेड़खानी पड़ सकती है भारी

डे-नाइट टेस्ट से पैदा होगा काफी आकर्षण, ज्यादा छेड़खानी पड़ सकती है भारी

उल्लेखनीय है कि आईसीसी एक प्रस्ताव पर विचार कर रही है जिसके अनुसार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप-2023 के बाद से टेस्ट मैच के प्रारूप को 5 दिन के बजाय 4 दिन का कर दिया जायेगा। आईसीसी के इस प्रस्ताव पर जहां क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सहमत दिखाई दे रहा है तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के टेस्ट कप्तान टिम पेन सहित कई कंगारू खिलाड़ियों ने इसकी आलोचना की है।

इसी लिस्ट में शामिल होते हुए विराट कोहली ने कहा, 'आप टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा से ज्यादा टाइमिंग का बदलाव कर सकते हो। डे-नाइट टेस्ट के जरिये इस चलन की शुरूआत हो चुकी है। किसी और बात पर ध्यान केंद्रित करने की बजाय अगर सिर्फ डे-नाइट टेस्ट पर ही फोकस किया जाए तो लोगों के लिये इस फॉरमेंट में काफी रोमांच पैदा किया जा सकता है।'

अगर 4 दिन का टेस्ट कर दिया तो लोग 3 दिन के टेस्ट की करेंगे मांग

अगर 4 दिन का टेस्ट कर दिया तो लोग 3 दिन के टेस्ट की करेंगे मांग

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट के प्रारूप में बदलाव करने की खिलाफत करते हुए कहा कि अगर आज आपने पांच दिन के टेस्ट क्रिकेट को 4 दिन का कर दिया तो वह दिन भी दूर नहीं जब आप 3 दिन के टेस्ट मैच की बात करने लगेंगे।

विराट कोहली ने कहा, ' मैं इसके पक्ष में नहीं हूं। मुझे नहीं लगता है कि यह खेल के सबसे शुद्ध प्रारूप के लिए सही होगा। अगर आप फिर सिर्फ आंकड़ों और नंबर की बातें कर रहे हैं तो मुझे लगता है कि मंशा सही नहीं है। क्योंकि अगर आज आप 5 दिन को 4 करने की बात कर रहे हैं तो कल को आप तीन दिन के टेस्ट मैच की भी बात करेंगे। आप कहां खत्म करोगे? हो सकता है फिर आप टेस्ट क्रिकेट को ही खत्म करने की बात करें। जो कि बिल्कुल भी सही नहीं है।'

आपको बता दें कि कप्तान विराट कोहली से पहले ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन, ग्लैन मैक्ग्रा, नाथन लॉयन, दक्षिण अफ्रीका के वार्नोन फिलेंडर भी आईसीसी के इस प्रस्ताव की खिलाफत कर चुके हैं। वहीं इंग्लैंड के जोस बटलर ने आईसीसी के इस प्रस्ताव की सराहना की थी और इस बदलाव के पक्ष में खड़े दिखाई दिये थे।

Story first published: Sunday, January 5, 2020, 7:20 [IST]
Other articles published on Jan 5, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X