तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

5th T20 NZ vs ENG: याद आया विश्व कप का फाइनल, सुपरओवर के रोमांच में फिर हारी न्यूजीलैंड

नई दिल्ली। अभी 2019 एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल मैच का रोमांच ठीक से उतरा भी नहीं था कि न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची इंग्लैंड की टीम ने एक बार फिर से उस मैच का रिप्ले दिखा दिया। 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड पहुंची इंग्लैंड की टीम ने सीरीज का आखिरी मैच रविवार को ऑकलैंड में खेला। इस मैच से पहले दोनों टीमें सीरीज में 2-2 की बराबरी पर थी इसलिये ऑकलैंड में खेला गया यह मैच फाइनल ही बन गया था। हालांकि सुबह खराब मौसम और बारिश के चलते यह मैच काफी देर तक शुरु नहीं हो पाया और जब शुरु हुआ तब अंपायरों ने बारिश प्रभावित इस मैच को 11-11 ओवर का तय कर दिया। सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में पांच विकेट पर 146 रनों का मजबूत स्कोर बनाया।

और पढ़ें: 3rd T20, IND vs BAN: नागपुर में बन सकते हैं यह रिकॉर्ड, इन खिलाड़ियों पर रहेगी खास नजर

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने भी जॉनी बेयरस्टो की पारी के दम पर स्कोर बराबर कर लिया। नतीजन मैच एक बार फिर सुपर ओवर में पहुंचा जहां इंग्लैंड की टीम ने 9 रन से जीत दर्ज कर ली और पांच मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम की।

गौरतलब है कि इस साल इंग्लैंड में हुए 50 ओवरों के विश्व कप फाइनल में दोनों टीमों ने बराबर रन स्कोर किया जिसके बाद मैच सुपर ओवर में पहुंचा, वहां भी दोनों टीमों ने बराबर रन किये। अंत में बाउंड्री काउंट नियम के तहत इंग्लैंड को विश्व कप का विजेता घोषित कर दिया गया।

और पढ़ें: AFG vs WI: दिल्ली के बाद अब लखनऊ में मास्क पहनकर खेले खिलाड़ी, प्रदूषण नहीं यह था कारण

न्यूजीलैंड ने खेली धांसू पारी

न्यूजीलैंड ने खेली धांसू पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूीजलैंड की टीम ने जबरदस्त शुरुआत की पहले 2 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 37 रन ठोक दिये। कीवी टीम के लिए मार्टिन गुप्टिल ने 20 गेंदों पर तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 50 और कॉलिन मुनरो ने 21 गेंदों पर दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 46 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनके अलावा टिम सिफर्ट ने 16 गेंदों पर एक चौके और पांच छक्कों के दम पर 39 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की टीम ने महज 7.3 ओवर में 100 रन बना लिये थे। हालांकि यहां से इंग्लैंड के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए न्यूजीलैंड की रन गति पर थोड़ा अंकुश लगाया और टीम 11 ओवर में महज 146 रन पर रोक दिया। इंग्लैंड के लिए सैम कुरेन, टॉम कुरेन, आदिल राशिद और शाकिब महमूद ने एक-एक विकेट चटकाए।

क्रिस जॉर्डन ने कराया मैच टाई

क्रिस जॉर्डन ने कराया मैच टाई

वहीं न्यूजीलैंड से मिले 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत खराब रही। पहली 7 गेंद के अंदर इंग्लैंड की टीम ने 2 विकेट खो दिये। टॉम बैंटन और जेम्स विन्स दोनों ही बल्लेबाज जल्द पवेलियन लौट गए। इसके बाद इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड की मैच में वापसी कराई। जॉनी बेयरस्टो ने 18 गेंदों पर दो चौके और पांच छक्कों की मदद से 47 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान इयोन मॉर्गन ने 17, सैम करेन ने 24 और टॉम करेन ने 12 रन बनाए। आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीतने के लिए 16 रन की जरूरत थी। जिम्मी नीशाम की गेंद में जॉर्डन ने महत्वपूर्ण छक्का जड़ा, फिर अंतिम गेंद में चौका जड़ा जिससे स्कोर बराबर हो गया और मैच सुपर ओवर में पहुंच गया।

ऐसा रहा सुपर ओवर

ऐसा रहा सुपर ओवर

इसके बाद सुपरओवर में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 17 रन का स्कोर बनाया। इंग्लैंड के लिये जॉनी बेयरस्टो और इयोन मोर्गन ने छक्के जड़े और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 18 रन का लक्ष्य दिया।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने विकेटकीपर टिम सेफर्ट को सुपर ओवर की पहली गेंद खेलने के लिए चुना और क्रिस जॉर्डन के ओवर में उन्होंने दो रन लिए और फिर चौका लगाया। अगली गेंद पर कोई रन नहीं बना, जिसके बाद वह मोर्गन को शानदार कैच देकर आउट हो गए। अब न्यू जीलैंड को अंतिम दो गेंद में 10 रन की दरकार थी जिस पर गप्टिल केवल एक ही रन बना सके और टीम मैच हार गई।

इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को मैन ऑफ द मैच और न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटनर को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।

Story first published: Sunday, November 10, 2019, 14:49 [IST]
Other articles published on Nov 10, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X