तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

तालिबानी आतंक के बीच अफगानिस्तान ने किया बड़ा ऐलान, राशिद खान की कप्तानी में T20 विश्व कप खेलेगी टीम

Rashid Khan and other Afghan cricketers are in doubt for playing IPL | वनइंडिया हिन्दी

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में मौजूदा समय में चल रही सत्ता परिवर्तन की कवायद के बीच तालिबान ने महज 22 दिन में कब्जा कर लिया है। इसे देखते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है, जिसको लेकर अंदेशा लगाया जा रहा था कि क्या आईपीएल के बचे हुए सीजन और यूएई में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप में अफगानिस्तान के खिलाड़ी हिस्सा बनते नजर आयेंगे। इसको लेकर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मीडिया मैनेजर ने साफ किया है कि उनकी टीम यूएई में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप का हिस्सा बनेंगे और इसके लिये तैयारियां जारी है।

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मीडिया मैनेजर हिकमत हसन ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि हमारी टीम टी20 विश्व कप का हिस्सा जरूर बनेगी और बोर्ड इसको लेकर आगे जाने की तैयारियां कर रहा है और इसके लिये ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के साथ शुरुआत करेंगे।

और पढ़ें: IND vs ENG: रहाणे-पुजारा ने बचाई भारतीय टीम की लाज, शतकीय साझेदारी कर ऑल आउट होने से बचाया

उन्होंने कहा,'जी हां, हम टी20 विश्व कप का हिस्सा जरूर बनेंगे। हम इसकी तैयारियों के लिये उपलब्ध प्लेयर्स के साथ अगले कुछ दिनों में काबुल के मैदान पर तैयारियां करते नजर आयेंगे। हम ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के साथ तैयारियों को लेकर खेली जाने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिये स्थान की तलाश कर रहे हैं और इसको लेकर हम श्रीलंका जैसे कुछ देशों के साथ बात कर रहे हैं। हम मलेशिया के बारे में भी सोच रहे हैं। देखते हैं कि चीजें कैसे निकलकर आती हैं।'

हसन ने आगे कहा कि हम पाकिस्तान के खिलाफ हमबनटोटा में श्रृंखला खेलेंगे और सीरीज अभी भी अपने तय समय पर होगी। इसके अलावा हम अपने घरेलू टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का भी आयोजन करेंगे जो कि टी20 विश्व कप की तैयारियों में हमारी मदद करेगी।'

और पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड को लेकर स्टुअर्ट ब्रॉड ने की भविष्यवाणी, कहा- अभी और चोटिल होंगे इंग्लिश खिलाड़ी

इस बीच जब बोर्ड अधिकारियों से पूछा गया कि क्या वो देश से बाहर चल रहे राशिद खान और मोहम्मद नबी के साथ संपर्क में हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा,' हम अपने खिलाड़ियों और उनके परिवार की मदद करने के लिये हमेशा से तैयार हैं और हम सब कुछ करेंगे जो भी हमारे बस में होगा। काबुल में अभी चीजों पर फर्क नहीं पड़ा है। हम ऑफिस में वापसी कर चुके हैं और यहां पर ज्यादा परेशान होने वाली बात नहीं है।'

गौरतलब है कि टी20 विश्व कप का आयोजन दो ग्रुप में होने वाला है। मार्च 20, 2021 की रैंकिंग के अनुसार डिफेंडिंग चैम्पियन वेस्टइंडीज समेत इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम ने सुपर 12 के ग्रुप 1 में जगह बनायी है तो वहीं पर ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम शामिल है। इन दोनों ग्रुप के साथ 2-2 क्वालिफायर टीमें भी हिस्सा लेती नजर आयेंगी।

आपको बता दें कि इस क्वालिफॉयर दौर में 8 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें से 4 टीमों को सुपर 12 में जगह मिलेगी। इसमें श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें भी शामिल होंगी जिन्होंने आईसीसी मेन्स टी20 विश्वकप क्वालिफायर 2019 में जगह बना पाने में नाकाम रही। इन दोनों टीमों के अलावा आयरलैंड, नीदरलैंडस और नामीबिया की टीम श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में खेलेंगी और बांग्लादेश के साथ ओमान, पापुआ न्यू गिनी और स्कॉटलैंड की टीम ग्रुप बी का हिस्सा बनेंगी।

Story first published: Monday, August 16, 2021, 17:16 [IST]
Other articles published on Aug 16, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X